होम /न्यूज /राजस्थान /Alwar News : खेलो इंडिया प्रतियोगिता में अलवर के 5 खिलाड़ियों का चयन, मध्यप्रदेश में दिखाएंगे दम

Alwar News : खेलो इंडिया प्रतियोगिता में अलवर के 5 खिलाड़ियों का चयन, मध्यप्रदेश में दिखाएंगे दम

जिले के पांच खि​​लाड़ी एमपी में होने वाली खेलो इंडिया की तांगथा प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे. बालक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-पीयूष पाठक
अलवर. मध्यप्रदेश में चल रहे पांचवे खेलो इंडिया खेल में अलवर के 5 खिलाड़ियों का चयन तांगथा प्रतियोगिता के लिए हुआ. यह सभी बच्चे 6 फरवरी को मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पहुंचेंगे, वहां 8 तारीख से इनकी प्रतियोगिता शुरू होगी जो कि 10 फरवरी तक चलेगी.कोच सोमवीर सिंह तवर ने बताया कि अलवर से 4 बालक व 1 बालिका का चयन तांगथा प्रतियोगिता में हुआ है. बालक वर्ग मे नितिन, जय, दिव्यांश व प्रदीप व बालिका वर्ग में सृष्टि ये सभी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

पांचवे खेलो इंडिया प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के मंडला जिले में होगी. तांगथा एक मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता है. जिसे पहली बार खेलो इंडिया गेम्स में जोड़ा गया है. कोच सोमवीर सिंह तंवर ने बताया कि सभी बच्चों को अपनी मेहनत का फल मिला. यह सभी बच्चे सुबह से शाम तक प्रैक्टिस में काफी मेहनत करते हैं. छोटी-छोटी चीजों पर अभ्यास करते हैं. अब यह बच्चे खेलो इंडिया गेम्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

जिला कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला
खेलो इंडिया में सिलेक्ट हुए सभी बच्चों से जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने मुलाकात की और हौसला बढ़ाया. मुलाकात में कलेक्टर ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अगर राजस्थान को इस प्रतियोगिता में मेडल मिलता है, तो आप सबके साथ बैठकर चाय नाश्ता करेंगे.

क्या है तागंथा

कोच सोमवीर सिंह तंवर ने बताया यह एक मार्शल आर्ट का गेम है. जो अंग्रेजों के जमाने के पहले से चल रहा है. यह मार्शल आर्ट वही है, जो पहले के जमाने में राजा महाराजाओं द्वारा खेला जाता था. इसमें दो तरह की प्रतियोगिताएं होती हैं. तांगथा खेल तलवार और ढाल से खेला जाता है. इसमें दो तरह के खेल है. पहला खेल पूनामा अंशुमा जो तलवार से खेला जाता है.दूसरा पूनामा आमा यह ढाल में तलवार से खेली जाती है.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें