अलवर. राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में पांच महीने बाद आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अलवर के बुध विहार इलाके में लड़की अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. एक दिन झगड़ा होने पर युवती ने डंडे से युवक के सिर पर वार कर दिया. सिर पर चोट के कारण काफी खून बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद युवती फरार हो गई थी, जिसे साढ़े पांच महीने बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि वारदात के बाद से युवती अपनी सहेलियों के यहां घूम रही थी.
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम के मुताबिक आरोपी युवती की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. युवती का नाम पूनम जाटव है, जिसपर अपने प्रेमी करण सिंह की हत्या का आरोप है. दोनों एक किराए के फ्लैट में कई साल से रह रहे थे. वारदात के दिन पूनम ने करण के परिवार वालों को फोन कर बताया था कि मैंने उसे मार दिया है. उसके सिर से खून बह रहा है. इसके बाद करण की मां ने उससे कहा कि वो करण को लेकर अस्पताल जाए.
पुलिस के मुताबिक इसी साल 25 जून को पूनम व करण का झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के बाद पूनम ने करण के सिर पर लाठी से वार कर दिया था. करण के सिर पर लाठी मारने के बाद पूनम ने घर पर सूचना भी दी, लेकिन अस्पताल में पता लगा कि करण की मौत हो गई. इसके बाद से फरार थी. पुलिस ने उसे कई महीनों से तलाशा, लेकिन पता नहीं लगा. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वो अपनी सहेलियों के यहां घूम रही है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पूनम का कई साल पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन शादी के 2 माह में ही उसने अपने पति से तलाक ले लिया था. इसके बाद वह करण सिंह के साथ सालों से लिव इन में रह रही थी. आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Brutal crime, Rajasthan news