होम /न्यूज /राजस्थान /Alwar News : कैंसर के यह होते हैं लक्षण, विशेषज्ञों से जानिए कैंसर से कैसे बचें

Alwar News : कैंसर के यह होते हैं लक्षण, विशेषज्ञों से जानिए कैंसर से कैसे बचें

Cancer bacteria 

Cancer bacteria 

अलवर राजकीय अस्पताल में 4 साल में करीब 931 रोगी कैंसर के उपचार के लिए परामर्श ले चुके. ज पिछले 1 वर्ष में ओपीडी में क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- पीयूष पाठक
अलवर. कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी पहचान, रोकथाम और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए अर्ली स्क्रीनिंग जरूरी है. कैंसर से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे जल्दी ही पहचान लिया जाए और घातक कोशिकाओं के शरीर के अन्य भागों में फैलने से पहले इसे शरीर से पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाए.

सामान्य जिला चिकित्सालय के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राकेश गोचर ने बताया कि कैंस कई कारणों से हो सकता है. इसके शुरुआती लक्षण शरीर में बहुत थकान महसूस होना, त्वचा में गांठ, बिना किसी कारण रक्तस्राव, अचानक वजन घटने, भोजन करते समय निगलने में कठिनाई, लगातार मांसपेशियों में अकड़न और दर्द की समस्या रात में पसीना और लगातार बुखार आने से त्वचा पीली, काली या लाल पड़ सकती है. साथ ही घाव हो सकते हैं, जो ठीक नहीं होते हैं. मल त्याग या यूरिन पास करने की आदतों में बदलाव, लगातार खांसी और सांस संबंधी समस्याएं हैं.

कैंसर से बचाव के उपाय

डॉ. गोचर ने बताया कि कैंसर के जोखिम कारकों समझते हुए अपनी जीवनशैली में कुछ सरल बदलाव करके आप कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं. स्वस्थ और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें, वजन को कंट्रोल रखें, शराब और स्मोकिंग से परहेज करें, हफ्ते में कम से कम 5 दिन 20 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें.

डॉ. राकेश गोचर ने बताया कि 4 साल में करीब 931 रोगी अलवर जिला अस्पताल मे उपचार के लिए परामर्श ले चुके हैं. पिछले 1 वर्ष में ओपीडी में कैंसर के रोगियों की संख्या 364 रही. अलवर में लोगों को कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें दिसंबर महीने में करीब 91 लोगों ने कीमोथेरेपी की सुविधा का लाभ उठाया.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें