जिले के कोटकासिम (Kotkasim) थाने से महज 300-400 मीटर की दूरी पर 4 हथियारबंद बदमाशों ने एक जिम संचालक को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. बाद में हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वारदात से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद (Property dispute) बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया है, लेकिन अभी तक उनको कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस के अनुसार, वारदात बुधवार को किशनगढ़बास रोड पर स्थित श्री श्याम हेल्थ क्लब में हुई.
वहां नीले रंग की कार में सवार होकर आये थे. दो बदमाश जिम में आगे की सीढ़ियों से चढ़े थे, जबकि दो ने पीछे के गेट से एंट्री की. बदमाशों ने वहां कसरत कर रहे जिम संचालक
प्रांरभिक तफ्तीश में सामने आया है कि टिल्लू का प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद चल रहा था. संभवत: उसी विवाद के चलते टिल्लू की हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं थाने के पास ही हुई वारदात के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 25, 2020, 09:18 IST