रिपोर्ट:पीयूष पाठक
अलवर. देशभर में इन दिनों बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो पर खूब बहस भी हो रही है. कुछ लोग बाबा के दावों पर सवाल खड़े करते हैं तो कुछ बाबा को चमत्कारी मानते हैं. हालांकि, बागेश्वर बाबा पर लोगों की राय काफी बंटी हुई है. लेकिन, जादू के धंधे से जुड़े सभी लोग बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक ट्रिक मास्टर बता रहे हैं. अलवर के गोपाल टॉकीज में जादू का शो कर रहे मशहूर जादूगर शिवकुमार भी बाबा बागेश्वर के चमत्कारों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि, शिवकुमार खुद कहते हैं कि लोगों के मन की बातों को समझना व जानना एक कला है.
जादूगर शिव कुमार का कहना है कि बागेश्वर बाबा जिसे चमत्कार का बता रहे हैं, उस कला को वे 25 साल पहले से दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं है. बल्कि साधना व निरंतर अभ्यास से हासिल की जाने वाली जादू की ट्रिक हैं. जादूगर शिव कुमार ने बताया कि वे भी अपने शो के दौरान एक सेशन रखते हैं, जिसमें भीड़ में बैठे लोगों को बुलाकर उनसे जुड़ी जानकारियां पलभर में बता देते हैं. शिवकुमार का कहना है कि जो लोग दूसरों की मन की बात बताने का दावा करते हैं, यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि एक कला है.
अंध विश्वास के खिलाफ जागरूक करेंगे
शिवकुमार ने कहा कि जादूगर एसोसिएशन ऐसे चमत्कार को लेकर एक विशेष कार्यक्रम शुरू करेगी. इसके तहत लोगों को अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह जादूगरों की सालों पुरानी कला है. सोशल मीडिया के जमाने में युवाओं और अन्य लोगों में आज भी जादू देखने को लेकर क्रेज है.
100 व 200 रुपये का है टिकट
जादूगर शिव कुमार ने बताया कि शहर के गोपाल टॉकीज में चल रहे मैजिक शो सोमवार से शनिवार तक 2 शो चल रहे हैं. दोपहर 1:00 बजे व शाम 6:30 बजे से शो का समय है. वहीं रविवार को 3 शो दिखाए जा रहे हैं. पहला शो दोपहर 1:00 बजे दूसरा शो शाम 4:00 बजे और तीसरा शाम 6:30 बजे दिखाया जा रहा है. शो के टिकट का रेट 100 रुपये व 200 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Magician
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS