होम /न्यूज /राजस्थान /Alwar News: अलवर की मं​डी में आने लगा नया गेहूं, जानिए किस रेट पर हो रही खरीद

Alwar News: अलवर की मं​डी में आने लगा नया गेहूं, जानिए किस रेट पर हो रही खरीद

X
अनाज

अनाज मंडी अलवर 

अलवर कृषि मंडी के सचिव बीएल मीणा ने बताया कि पहले दिन गेहूं की आवक 251 क्विंटल रही. वहीं भाव की बात करें तो गेहूं का भा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पीयूष पाठक

अलवर. अलवर जिले में प्रमुख फसल सरसों व गेहूं की है.जिले में गेहूं के फसल के रकबे की बात की जाए तो यह करीब 2 लाख हेक्टेयर में होता है. इस साल किसानों को गेहूं की फसल से काफी आस है. हालांकि, कुछ समय पहले हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. अब अलवर कृषि मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो गई है. जहां पहले दिन करीब 251 क्विंटल गेहूं की आवक मंडी में रही. मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल की शुरुआत में कृषि मंडी में गेहूं की नई फसल आती है. अलवर के गेहूं की कई राज्यों में मांग भी बढ़ती है. क्योंकि अलवर के गेहूं की गुणवत्ता अच्छी है.

अलवर कृषि मंडी के सचिव बीएल मीणा ने बताया कि पहले दिन गेहूं की आवक 251 क्विंटल रही. वहीं भाव की बात करें तो गेहूं का भाव अभी 1800 रुपये से लेकर 2170 रुपये तक मिल रहा है. गेहूं की फसल के भाव कम मिलने का कारण उन्होंने बताया कि अभी कृषि मंडी में आने वाले गेहूं की फसल गीली होने के कारण उनके भाव अभी य़ह मिल रहे हैं. जैसे-जैसे मंडी में इसकी आवक शुरू होगी. वैसे वैसे इसके भावो में बढ़ने की संभावना हो सकती है.

अलवर मंडी में नए गेहूं की कीमत 1800 रुपये से लेकर 2170 रुपये तक है. वहीं पुराने गेहूं की बात की जाए तो उसकी कीमत 2355 रुपये है. गेहूं का एमएसपी करीब 2152 रुपए है. वहीं इस बार गेहूं की जिलेभर में बुवाई अच्छी हुई ​थी. 2023 में गेहूं की फसल का रकबा 2 लाख हेक्टेयर रहा है. वहीं पिछले साल इसका रकबा करीब 1 लाख 77 हजार हेक्टेयर रहा था.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें