alwar
रिपोर्ट: पीयूष पाठक
अलवर. अगर आप सड़क से यात्रा करते हैं तो आपको उदास करने वाली खबर है, लेकिन बजट की प्लानिंग करने के लिहाज़ से अहम भी. अप्रैल माह शुरू होते ही अलवरवासियों को यात्रा करना महंगा पड़ने वाला है. अगर आप यहां से उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड (Uttar Pradesh & Uttarakhand) की तरफ बसों से यात्रा करेंगे तो आज 1 अप्रैल से आपको पिछले साल के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इसके पीछे दो कारण हैं. एक यूपी सरकार (UP Government) के फैसले से जुड़ा है तो दूसरा टोल टैक्स (Toll Plaza Tax) से.
रोडवेज के अधिकारियों ने बताया योगी सरकार ने बस के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की है. जिसकी वजह से अलवर से जाने वाले यात्रियों का किराया महंगा हो गया है. किराए में 12 रुपये से लेकर करीब 75 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. अलवर जिले से चलने वाली बसें यूपी के अलीगढ़, मथुरा, हरिद्वार, आगरा, गोवर्धन सहित अन्य जिलों में भी चलती हैं. राजस्थान रोडवेज की बसें उत्तराखंड की तरफ भी चलती हैं.
यात्री बसों के बढ़े किराये को ऐसे समझें कि पहले यात्रियों को अलवर से मथुरा जाने के लिए 145 रुपये खर्च करने पड़ते थे. अब 1 अप्रैल से बढ़कर 157 रुपये लगेंगे. अलवर से आप गोवर्धन जा रहे थे, तो पहले आपको 110 रुपये खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब 122 रुपये देने पड़ेंगे. ऐसे ही, अलवर से हरिद्वार पहले आप 460 रुपये में यात्रा करते थे, पर अब आपको इसके लिए 533 रुपये देने होंगे.
अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उतार-चढ़ाव की बात की जाए तो पहला उतार-चढ़ाव शीतल गांव व दूसरा रैणी तहसील के पिनान गांव में दिया गया है. एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुदित गर्ग के अनुसार अलवर से गुजरने वाले नवनिर्मित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चलने के लिए अब टोल भी महंगा हो गया है. यह 1 अप्रैल से लागू हो गया है.
कार, जीप के लिए एक्सप्रेस-वे के प्रवेश द्वार से खलीलपुर तक सिंगल साइड में वाहन चालकों को 95 रुपए देने होंगे. 24 घंटे में अप डाउन करने पर मुख्य गेट से शीतल तक 125 और पिनान तक 150 रुपये. ये दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं.
.
Tags: Alwar News, Toll Tax New Rate, UP Roadways