रिपोर्ट: पीयूष पाठक
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व बाघ बघेरे, सांभर, चीतल, बंदर, लंगूर एवं अन्य वन्यजीवों के लिए पूरे देश में विख्यात है. लेकिन अब सरिस्का कार्यालय की दीवारों पर बनी बाघ, बघेरे, भालू, लंगूर एवं अन्य वन्यजीवों की पेंटिंग भी पर्यटकों को खूब लुभा रही हैं. सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटन विकास कोष के अंतर्गत कार्य कराए जा रहे हैं, जिसके तहत ये पेंटिंग बनाई जा रही हैं.
उपवन सरंक्षक सरिस्का डी. पी जागावत ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटन विकास कोष से आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 1.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इस राशि से सरिस्का में बने इन्टरप्रिटेशन सेन्टर का नवीनीकरण कराया जाएगा. पर्यटकों के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी. सौन्दर्यकरण एवं वन्यजीवों की आकर्षक पेंटिंग सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे.
डीएफओ ने बताया कि सरिस्का कार्यालय के बाहर चारदीवारी पर वन एवं वन्यजीवों की पेन्टिंग, सेल्फी प्वाइंट का कार्य प्रगति पर है. पर्यटकों की आवश्यकता को देखते हुए अन्य विकास कार्य भी प्रगति पर हैं. इन्टरप्रिटेशन सेन्टर का नवीनीकरण भी शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा. इस कार्य के लिए बाघ परियोजना सरिस्का को कार्यकारी एजेन्सी बनाया गया है.
पर्यटन के लिए बनता है अच्छा माहौल
वन्यजीवों की आकर्षक पेटिंग से पर्यटन के लिए अच्छा माहौल बनता है. यही कारण है कि सरिस्का की दीवारों पर बाघ, चीता, बारहसिंघा सहित अन्य जंगली जानवरों की पेंटिंग उकेरी गई है. पर्यटक इसे पसंद भी कर रहे हैं. सेल्फी युग में पर्यटक इन पेंटिंग के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.सरिस्का बाघ अभयारण्य में टूरिस्ट विंडो और कार्यालय की दीवारों पर जंगल के माहौल जैसी फुल स्केल पेंटिंग बनाई जा रही हैं. दूर से देखने पर ये दीवारें जंगल का ही एहसास कराती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Rajasthan news
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर
SKY की वापसी नामुमकिन! 3 और दिग्गज टी20-वनडे में नहीं कर सके एक जैसा प्रदर्शन, एक तो वर्ल्ड कप तक जीत चुका