राजस्थान पुलिस ने पहलू खान हत्या मामले के सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है.
राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर हिंसा का शिकार हुए पहलू खान की हत्या मामले में नया मोड़ आया है. राजस्थान पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है.
राजस्थान पुलिस की ओर से पहलू खान की हत्या के छह मुख्य आरोपी जिन पर इनाम घोषित था लेकिन उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई. हालांकि अब उन सभी छह आरोपियों को जांच में बरी कर दिया है.
अलवर के एसपी राहुल प्रकाश के अनुसार हत्या के इन सभी छह आरोपियों के खिलाफ अब केस बंद कर दिया गया है. सभी आरोपी हिंदू संगठनों से जुड़े थे. जांच मे बरी करने की दो वजह बताई गई हैं, पहली मोबाइल कॉल की लोकेशन की जांच. इसमें बताया गया कि आरोपी वारदात के मौके पर नहीं गौशाला में थे. दूसरी वजह, गौशाला स्टाफ के बयान. इनमें दावा किया कि आरोपी घटना के समय गौशाला में थे.
हत्या के ये 6 आरोपी हुए बरी
ओम यादव (45),
हुकुम चंद यादव (44),
सुधीर यादव (45),
जगमाल यादव (73),
नवीन शर्मा (48) और
राहुल सैनी (24)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
भारत नागपुर में कंगारुओं को चित करने की तैयारी में, 15 साल पहले गाड़े थे झंडे, अब चूकना है मना
सावधान! देश की 10 सड़कें, जहां कभी भी हो सकता है भूतों से सामना, अकेले जाना हो सकता है रिस्की
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...