रिपोर्ट: पीयूष पाठक
अलवर: ट्रैफिक एवं पार्किंग की समस्या के हल के लिए अब अलवर में भी महानगरों की तर्ज पर कंपनी बाग में डबल बेसमेंट पार्किंग बनाई जाएगी. यह डबल बेसमेंट पार्किंग अलवर के कंपनी बाग के खेल मैदान के नीचे बनाई जाएगी. खास बात यह है कि पार्किंग बनाने में अगर पेड़ बीच में आएंगे तो पेड़ों को काटा नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें ट्रांसलोकेट किया जाएगा.
अलवर शहर में काफी समय से पार्किंग सुविधा का अभाव था. जिसके कारण जगह-जगह शहर में जाम लग रहा था. शहर में कई जगह ऐसी भी हैं, जहां पर सड़कों पर वाहन खड़े होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी रहती थी. लेकिन अब इस समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा. कंपनी बाग का कुल क्षेत्र करीब 1 लाख 20 हजार स्क्वायर मीटर है. जिसमें से पार्किंग बनाने के लिए 5626 स्क्वायर मीटर जगह ली गई है.
23 करोड़ आएगी लागत
यूआईटी के एक्सईएन प्रमोद शर्मा ने बताया कि बजट 2022- 23 में इस पार्किंग की घोषणा हुई है. जल्द ही इस पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए टेंडर जारी हो चुके हैं. अप्रैल माह के बाद इसका कार्य शुरू हो जाएगा. करीब 15 माह में यह डबल बेसमेंट पार्किंग अलवर के कंपनी बाग में तैयार हो जाएगी. प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस को बनाने में करीब 23 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत आएगी. जल्दी इसकी प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करवाया जाएगा.
279 कार व 167 बाइक हो सकेंगी पार्क
एक्सईएन प्रमोद शर्मा ने बताया कि डबल बेसमेंट पार्किंग में 279 कार व 167 बाइक खड़ी होने की क्षमता होगी. हम जल्दी से इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. एक्सईएन ने बताया कि पर्यावरण प्रेमियों से हमारा अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पार्किंग प्लान होगी वहां किसी पेड़ को काटा नहीं जाएगा. अगर कोई पेड़ आएगा तो पेड़ को काटने की बजाय उसे साइंटिफिक तरीके से ट्रांसलोकेट किया जाएगा.
.
Tags: Alwar News, Rajasthan news