होम /न्यूज /राजस्थान /ट्रक के इंजन मे फंसा 12 फीट का अजगर, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

ट्रक के इंजन मे फंसा 12 फीट का अजगर, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

सरिस्का सदर रेंजर जितेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में ट्रक से अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया. ट्रक के आसपास तमाशबीन लोगो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – पीयूष पाठक
अलवर. सरिस्का क्षेत्र में एक ट्रक में सांप दिखने से अफरा-तफरी मच गई. अलवर जयपुर हाईवे पर स्थित कुशालगढ़ में उत्तराखंड से आए एक ट्रक में अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना सरिस्का के वन कर्मियों को दी गई.

सूचना के बाद सरिस्का सदर रेंजर जितेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में ट्रक से अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया. ट्रक के आसपास तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई. अजगर को रेस्क्यू कर और उसे सरिस्का के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया. रेस्कू टीम के वहा पहुंचने से पहले अफरा-तफरी का माहौल था. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

ट्रक के इंजन में फंसा अजगर
सरिस्का के रेंजर जितेंद्र चौधरी ने बताया, ‘हमें सूचना मिली की ट्रक में अजगर फंसा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो हमने देखा अजगर सांप ट्रक के इंजन के पास फंसा हुआ था. जिसका हमने सावधानी से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे जिंदा बाहर निकाला. बाद मे अजगर को  जंगल में छोड़ गया’.

थोड़ा अलग था ये अजगर
अजगर की लंबाई करीब 10 से 12 फीट थी. य़ह अजगर सरिस्का के अजगर से थोड़ा भिन्न था. इस अजगर का कलर डार्क था.रेस्क्यू टीम मे सदर रेंजर जितेंद्र चौधरी, हीरालाल भलाई एवं योगेन्द्र होमगार्ड मौजूद रहे. जिन्होंने अजगर को निकाल कर जंगल मे छोड़ दिया.

Tags: Python, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें