विधायक जौहरीलाल मीणा। फोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।
अलवर जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक जौहरीलाल मीणा के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिए रैणी थाने में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में विधायक का कहना है कि उन्हें फर्जी तरीके से जानबूझकर रंजिशवश फंसाया जा रहा है. यह महिला पूर्व में कई लोगों पर इस तरह के मामले दर्ज करवा चुकी है.
दुल्हन अपहरण केस- अपहृत दुल्हन और मुख्य आरोपी को लेकर सीकर पहुंची पुलिस
महिला ने विधायक पर बीमार होने पर इलाज करवाने के नाम पर मेहंदीपुर बालाजी ले जाकर होटल में नशीली गोली खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद उसकी अश्लील क्लिप बनाने की धमकी देकर दो साल तक देह शोषण किया गया. पीड़िता ने राजगढ़ कोर्ट में इस्तगासा पेशकर इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीबी (सीआईडी) को सौंप दी है.
बीकानेर में दो युवकों की साथी ने ही सिर में रॉड मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
विधायक ने कहा षड़यंत्र रचकर दर्ज कराया गया है मामला
दूसरी तरफ विधायक जौहरीलाल मीणा का कहना है कि महिला ने राजनीतिक दबाव में आकर षड़यंत्र रचकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा उन पर झूठा आरोप लगाया गया है.
सुर्खियां- देहरादून से बरामद हुई अपहृत दुल्हन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आज आएंगे पीएम मोदी
सीएम गहलोत ने फिर दिखाई सादगी, जोधपुर शहर में टैक्सी में सवार होकर पहुंचे सभास्थल
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok gehlot, BJP, Congress, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Rajasthan news, Sachin pilot, अलवर