जिले के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) थाना इलाके में बेहद शर्मनाक वारदात (Shameful Incident) सामने आई है. शादी के समय सात फेरे लेने और पत्नी के जीवन की रक्षा करने की कसम खाने वाले एक एक शख्स ने दोस्त से अपनी पत्नी का रेप (Rape) करवा दिया. इस दौरान वह वारदात स्थल पर लाठी लेकर पहरेदारी करता रहा. पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना को सुनकर हर कोई सन्न है. पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात 18 दिन पहले की बताई जा रही है.
ने बताया कि इलाके की रहने वाली 35 साल की एक विवाहिता ने हरियाणा निवासी अपने पिता के साथ 4 जून को थाने में आकर इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे गत 31 मई को
बाजार चलने की बात कहकर घर से बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया था. रास्ते में पति ने अपने दोस्त मिच्चू उर्फ बलवंत धानक को भी बाइक पर अपने साथ ले लिया.
महिला का आरोप है कि रास्ते में सुनसान जगह पर एक तिबारा बना हुआ था. वहां पति ने बाइक रोक दी. इसके बाद तीनों तिबारे पर कुछ देर के लिए बैठ गए. तभी मिच्चू उर्फ बलवंत धानक उसे जबरदस्ती तिबारे में बने कमरे के अंदर ले गया और उसके साथ रेप किया. घटना के दौरान उसका पति कमरे के बाहर लाठी लेकर पहरेदारी करता रहा. पीड़िता ने आरोप ने लगाया कि पति ने षडयंत्र रचकर उसका रेप करवाया. उसके बाद घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने घटना के तीन-चार दिन बाद अपने पीहर जाकर पिता को आपबीती बताई. इसके बाद पिता-पुत्री ने आकर मामला दर्ज करवाया.
थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पीड़िता के पति और उसके साथी के खिलाफ आरोपों की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 18, 2020, 11:33 IST