Sariska tiger reserve
रिपोर्ट – पीयूष पाठक
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सफारी करना शुक्रवार से महंगा हो गया है. अब पर्यटकों को सफारी के लिए फीस व जिप्सी की बढ़ी दर चुकानी होगी. पूर्व में सफारी के लिए एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटकों के लिए 27 जनवरी से ये बढ़ी दर लागू होंगी. बढ़ी दर से शुक्रवार से पर्यटकों से किराया लेना शुरू हो गया है.
कोर एरिया में प्रति पर्यटक यह देनी होगी फीस
वर्तमान फीस नई दरें वृद्धि
जिप्सी गाइड 125 रुपए 140 रुपए 15 रुपए
केंटर गाइड 43 रुपए 50 रुपए 7 रुपए
जिप्सी दर 485 रुपए 535 रुपए 50 रुपए
केंटर दर 400 रुपए 440 रुपए 40 रुपए
बफर क्षेत्र बालाकिला में प्रति वाहन यह फीस
गाइड फीस 200 रुपए 300 रुपए 100 रुपए
जिप्सी दर 1000 रुपए 1300 रुपए 300 रुपए
एडवांस बुकिंग पर भी लागू
सरिस्का बाघ परियोजना के डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि जिन पर्यटकों ने पूर्व में सरिस्का में सफारी के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कराई है. उन पर्यटकों से 27 जनवरी से बढ़ी फीस नगद ली जा रही है. जल्द ही बढ़ी दर को साफ्टवेयर में फीड कर एक साथ ऑनलाइन फीस जमा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Rajasthan news