होम /न्यूज /राजस्थान /Chaitra Navratri 2023: इस मंदिर में बाघों के खतरे के बीच माता के दर्शन करने आते हैं भक्त, जानिए महत्व

Chaitra Navratri 2023: इस मंदिर में बाघों के खतरे के बीच माता के दर्शन करने आते हैं भक्त, जानिए महत्व

X
Karni

Karni mata mandir 

बाला किला बफर जोन में आने की वजह से बागों का मूवमेंट इस एरिया में कुछ दिनों से हो रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन की ओ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पीयूष पाठक

अलवर. 22 मार्च से प्रारंभ हुए चैत्र मास नवरात्रि में शहर के बाला क़िला क्षेत्र में करणी माता का लक्खी मेला भर रहा है. यहां नवरात्र की शुरुआत से ही माता के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आ रहे हैं. यहां भक्तों के लिए खतरा भी कम नहीं हैं. क्योंकि मंदिर क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट बना रहा है. लेकिन, डर के आगे भक्तों की आस्था ज्यादा मजबूत है. इसी वजह से यहां नवरात्र में प्रतिदि​न हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं. मंगलवार को भी दूर-दूर से भक्त माता के दर्शनों को आए. इससे प्रताप बंद मार्ग तक वाहनों की चहल-पहल रही. पैदल यात्री भी काफी संख्या में माता के दर्शन के लिए जाते हुए दिखाई दिए.

नवरात्र के 9 दिन देवी माता के दर्शन के लिए अलवर शहर से नहीं बल्कि आसपास के शहर व गांवों से भी भक्त माता के दर्शन के लिए आ रहे हैं. माता के मंदिर में आने वाले भक्तों की भीड़ इतनी अधिक देखी जा रहीं है, कि आने वाली अष्टमी व रामनवमी पर इस से ज्यादा भीड़ देखने को मिल सकती है. बाला किला बफर जोन में आने की वजह से बागों का मूवमेंट इस एरिया में कुछ दिनों से हो रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से मंदिर जाने का टाइम सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 7:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.

सरिस्का के बफर जोन में आता है यह मंदिर 

यह मंदिर अलवर का बाला किला क्षेत्र सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है. यहां पिछले कुछ समय से बाघ एसटी-18, बाघिन एसटी – 19 व दो शावक भी इसी एरिया में नजर आ रहे हैं. नवरात्र के पहले व दूसरे दिन भी बाघ व शावकों की मूवमेंट करणी माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर देखा गया था. जहां बाघ जंगल में घूमता नजर आया. वहीं शावक सड़क मार्ग पर पड़ने वाले वाटरहोल पर पानी पीते हुए दिखाई दिए. जिसकी वजह से करीब 15 मिनट तक मंदिर जाने वाले मार्ग को भी बंद करना पड़ा था.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें