होम /न्यूज /राजस्थान /अलवर के किसानों का तरबूज की खेती तरफ बढ़ रहा रुझान, जानें मुनाफा और लागत

अलवर के किसानों का तरबूज की खेती तरफ बढ़ रहा रुझान, जानें मुनाफा और लागत

X
अलवर

अलवर के तरबूज 

मंडी में तरबूज बेचने आए किसान राम सिंह ने बताया कि तरबूज की फसल में अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है. हमारे यहां की तरबूज की ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पीयूष पाठक

अलवर. अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में किसानों ने तरबूज की खेती पर जोर दिया है. इससे हर साल तरबूज की खेती का रकबा बढ़ रहा है. राज्य सरकार की आरएसीपी योजना में अलवर जिले से बानसूर के चयन होने के बाद बानसूर क्षेत्र में खेती का रकबा बढ़ा है. वहीं तरबूज की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा ​भी मिल रहा है. इसके अलावा इसकी खेती करने पर सरकार अनुदान भी देती हैत्र

उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि आरएसीपी योजना आई थी. जिसमें अलवर जिले से बानसूर क्षेत्र का ही सिलेक्शन हुआ. वह योजना काश्तकारों के लिए बहुत अच्छी साबित हुई. इस योजना से किसानों में ड्रिप सिंचाई के साथ खेती को लेकर अच्छा रुझान बढ़ा. इसके साथ ही तरबूज की खेती में भी लोगों ने शुरुआत की.

2 लाख हेक्टेयर में हो रही तरबूज की खेती

बानसूर क्षेत्र में तरबूज खेती आज के समय में 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा में होती है. यह रकबा पिछले 4 से 5 सालों में निरंतर बढ़ता जा रहा है. इसमें काफी किसान ऐसे हैं जिन्होंने दूसरे किसानों को देखकर तरबूज की खेती शुरू की. तरबूज की फसल से उन्हें अच्छा लाभ मिला.

15 रुपए किलो मिल रहा किसानों को भाव

मुकेश चौधरी के अनुसार मुनाफे की बात की जाए तो अगर फसल अच्छी है और बाजार में इसके भाव 15 रुपये किलो तक किसान को मिल रहे हैं, तो करीब डेढ़ लाख रुपए तक किसान को अच्छा मुनाफा होता है. बानसूर क्षेत्र के तरबूज की डिमांड ज्यादातर अलवर शहर व आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा होती है. लेकिन इसकी डिमांड दिल्ली से भी बहुत तादात में होती हैं. अभी कुछ दिन पहले तक महाराष्ट्र का तरबूज अलवर में आ रहा था. लेकिन अब महाराष्ट्र के साथ-साथ बानसूर क्षेत्र का तरबूज भी मार्केट में बिक्री के लिए आने लगा है.

मंडी में तरबूज बेचने आए किसान राम सिंह ने बताया कि तरबूज की फसल में अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है. हमारे यहां की तरबूज की खेती अच्छी हो रही है. तरबूज की खेती में ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा और इसका हमें फायदा मिल रहा है. हमारा तरबूज दिल्ली तक जाता है. करीब हमें खर्चा काटने के बाद डेढ़ लाख तक का मुनाफा हमे मिल जाता है.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें