होम /न्यूज /राजस्थान /Alwar News : असरकारी और प्राचीन पद्धति है यूनानी ​चिकित्सा, डॉक्टरों से जानिए इस चिकित्सा पद्धति के बारे में

Alwar News : असरकारी और प्राचीन पद्धति है यूनानी ​चिकित्सा, डॉक्टरों से जानिए इस चिकित्सा पद्धति के बारे में

X
युनानी

युनानी पद्दति से इलाज 

यूनानी चिकित्सा पद्धति विश्व की प्राचीन पद्धतियों में से एक है. बताया जाता है कि भारत में यूनानी चिकित्सा अरबों के माध् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: पीयूष पाठक

अलवर. यूनानी चिकित्सा पद्धति विश्व की प्राचीन पद्धतियों में से एक है. बताया जाता है कि भारत में यूनानी चिकित्सा अरबों के माध्यम से आई. यूनानी चिकित्सा में औषधियों के माध्यम से रोगों के इलाज के लिए एकल और उनके मिश्रण को लाभदायक माना गया है. इसमें प्राकृतिक औषधियां काम में ली जाती है. अलवर जिले में आयोजित आरोग्य मेले में यूनानी चिकित्सको से बड़ी संख्या में लोगों ने परामर्श लिया व इलाज भी करवाया. जिसमें लोगों को तुरंत ही आराम मिला. आरोग्य मेले में आए यूनानी चिकित्सक डॉक्टर नाज हैदर ने बताया कि हमारी टीम में 5 डॉक्टर, 5 कंपाउंडर उपस्थित हैं. जिन्होंने आरोग्य मेले में करीब 3 हजार 5 सौ से ज्यादा लोगों को यूनानी पद्धति के बारे मे बताया व कपिंग थेरेपी के माध्यम से उनके पुराने दर्द के बारे में जाना वह इलाज कर दर्द से तुरंत ही आराम दिलाया.

डॉक्टर नाज ने बताया कि यहां से थेरेपी लेने के बाद भी आप अलवर के साहबजोड़ा स्थित अस्पताल में भी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं. डॉक्टर हैदर ने बताया कि आरोग्य मेले में कपिंग थेरेपी से लोगों का इलाज किया गया. जहां उन्हें काफी पुराने दर्द से तुरंत ही आराम मिला. उन्होंने बताया कि यूनानी चिकित्सा पद्धति सबसे पुरानी है. इसमें इलाज जिद कहलाता है. जैसे आयुर्वेद पद्धति में वर्त, कफ होती है. वैसे ही यूनानी पद्धति मेंबलगम, गम होते हैं. जिसे बॉडी रूमस कहते हैं. इसमें एक्यूट्र, क्रॉनिक और सब क्रॉनिक के लिए बेहतर इलाज है. इलाज कितना लंबा चलेगा यह बीमारी पर निर्भर है. जिस तरह की डिजीज होती है,उस तरह का इसमें इलाज दिया जाता है. यह सभी एज वर्गों के लिए कारगर साबित होता है.

दर्द से काफी राहत मिली

अलवर शहर के साहबजोड़ा से आई तारा देवी ने बताया कि का कहना है कि मेरे घुटनों में पहले बहुत दर्द रहता था. करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय से मेरे घुटनों में दर्द है. मेरी बेटी के कहने पर मैं आरोग्य मेले में यूनानी चिकित्सकों से मिली. उन्होंने मुझे यहां थेरेपी दी व मेरी बीमारी के बारे में समझाया. थेरेपी लेने के बाद मुझे फायदा हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि अलवर के जिला अस्पताल में भी थेरेपी ले सकते हैं. अलवर के ही स्कीम 5 से आए नरेश नागर ने बताया कि मेरे कंधों में दर्द रहता है. लेकिन डॉक्टर ने मेरी बीमारी के बारे में मुझे अवगत कराया और मुझे यहां पर कपिंग थेरेपी दी गई. जिसके बाद मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें