वंदे भारत ट्रेन
रिपोर्ट: पीयूष पाठक
अलवर. अलवर वासियों के लिए एक खुशखबरी है. अप्रैल के पहले हफ्ते में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अलवर आएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से चलकर दिल्ली तक पहुंचेगी, जहां इसका अलवर में ठहराव होगा. ट्रेन के अलवर में ठहराव होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:10 पर चलेगी और नई दिल्ली दिन में 12:15 पर पहुंचेगी. इसमें यह कुल समय 6 घंटे5 मिनट का समय लेगी.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को अजमेर से दिल्ली में दिल्ली से अजमेर के बीच दौड़ेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का अलवर पहुंचने का समय सुबह 9:41 मिनट रहेगा व 9:45 पर यहां से रवाना होगी.
यह रहेगा रूट
वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से चलकर जयपुर, अलवर, गुड़गांव नई दिल्ली तक पहुंचेगी. जिसमें इसका समय 6 घंटे में 5 मिनट का होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली के बीच करीब 442.55 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जिसमें इसकी स्पीड 72-74 2 मीटर पर घंटे की होगी.
यह रहेगा टाइम चार्ट
वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से 6:10 पर चलेगी व जयपुर 7:55 पर पहुंचेगी. 8:00 बजे जयपुर से प्रस्थान करेगी और 9:41 पर अलवर स्टेशन पर पहुंचेगी. वंदे भारत 9:43 पर अलवर स्टेशन से रवाना होगी औरगुड़गांव 11:25 पर पहुंचेगी. वह 11:27 पर वहां से रवाना होगी और नई दिल्ली 12:15 पहुंचेगी. ऐसे ही नई दिल्ली से शाम को 6:10 पर रवाना होगी. वही वंदे भारत एक्सप्रेस का रात में अलवर में आगमन 8:25 का होगा व 2 मिनट ठहराव के बाद वह 8:27 पर जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी और रात में 12:15 पर अजमेर स्टेशन पहुंचेगी. अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव जयपुर अलवर से गुड़गांव में होगा.
.
Tags: Alwar News, Rajasthan news