होम /न्यूज /राजस्थान /Alwar News : इस हनुमान मंदिर के दर्शन करने से पूरी होती है भक्तों की मनोकामनाएं, जानिए मान्यता

Alwar News : इस हनुमान मंदिर के दर्शन करने से पूरी होती है भक्तों की मनोकामनाएं, जानिए मान्यता

X
हनुमान

हनुमान मंदिर 

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि अलवर रियासत के तत्कालीन राजा जय सिंह  द्वारा सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में बालाजी महारा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- पीयूष पाठक

अलवर.पूरे राजस्थान प्रदेश में अलवर जिला कलाकंद व पर्यटन की दृष्टि के साथ सरिस्का बाघ को लेकर प्रसिद्ध है. लेकिन, अलवर जिला अपने धार्मिक मान्यताओं और यहां के प्राचीन मंदिरों को लेकर भी अपनी विशेष पहचान रखता है. अलवर जिले में ऐसे कई मंदिर हैं जो काफी विशेष हैं. अलवर शहर से करीब 45 किलोमीटर दूरी पर बर्ड़ोद स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मन्दिर भी ऐसा ही एक मंदिर है. मंदिर के सेवादार जम्मूराम ने बताया कि यहां पर नागा साधु धर्मगिरी महाराज ने 1988 मे तप, यज्ञ व भजन किया. इसके बाद ज़न सहयोग से य़ह मंदिर बनकर तैयार हुआ. जिसके बाद इस मंदिर की मान्यता इतनी बढ़ गई कि अलवर जिले ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के भी श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि अलवर रियासत के तत्कालीन राजा जय सिंहद्वारा सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में बालाजी महाराज की मूर्ति विराजमान करवाई गई थी. जो आज भी हनुमान जी की मूर्ति के साथ ही विराजमान है. जिनकी आज भी पूजा की जाती है. कहा जाता था कि अलवर के तत्कालीन राजा यहां पर पूजा अर्चना के लिए आते थे. उनका महल भी मंदिर के पास ही स्थित है. वर्तमान समय में इस मंदिर की पूजा अर्चना मंदिर के महंत द्वारा की जाती है. वर्तमान समय में यह मंदिर एक भव्य रूप ले चुका है. लेकिन पहले के समय में जब यहां महाराजा जयसिंह आते थे तब यह मंदिर अलग ही रूप में था.

सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है. मंदिर में हनुमान जी के बालस्वरूप से लेकर उनके जीवन की कई प्रमुख घटनाओं को चित्र के माध्यम से दीवारों पर उकेरा गया है. कई जगह हनुमान जी की छोटी-छोटी प्रतिमाओं को भी मंदिर में रखा हुआ है. मंदिर के सेवादार ने बताया कि यहां पर राजस्थान के अलावा दिल्ली, जयपुर से भी भक्त आते हैं.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें