होम /न्यूज /राजस्थान /Alwar News : अलवर के युवा अब ई-लाइब्रेरी में कर सकेंगे मुफ्त में अध्ययन, मिलेगी यह सुविधाएं

Alwar News : अलवर के युवा अब ई-लाइब्रेरी में कर सकेंगे मुफ्त में अध्ययन, मिलेगी यह सुविधाएं

X
e-liberary

e-liberary alwar 

यूआईटी की ओर से अलवर में तैयार की गई ई- लाइब्रेरी में युवाओं को नि:शुल्क अध्ययन की सुविधा दी गई है.

रिपोर्ट – पीयूष पाठक

अलवर. ई- लाइब्रेरी के जमाने में युवाओं को इनमें अध्ययन के लिए मोटी रकम चुकानी पडती है. लेकिन अलवर जिले में युवा अब ई- लाइब्रेरी में फ्री अध्ययन कर सकेंगे. यूआईटी की ओर से अलवर में तैयार की गई ई- लाइब्रेरी में युवाओं को नि:शुल्क अध्ययन की सुविधा दी गई है. इस ई-लाइब्रेरी में युवाओं को नि:शुल्क इंटरनेट, एसी अध्ययन कक्ष समेत कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. यह अलवर जिले की पहली सरकारी ई- लाइ्ब्रेरी है,जहां युवाओं से अध्ययन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

पढाई के लिए एकांत जरूरी है, लेकिन परिवार में रहते हुए तैयारी के लिए युवाओं को एकांत की कमी अखरती है. इस कारण अलवर सहित अन्य शहरों मे प्राइवेट लाइब्रेरी का कल्चर पनपने लगा है. अलवर शहर में 100 से ज्यादा छोटी- बडी प्राइवेट लाइब्रेरी हैं और निरंतर नई खुलती जा रही हैं. लेकिन प्राइवेट ई- लाइब्रेरी में युवाओं को अध्ययन करना महंगा पडता है. प्राइवेट ई- लाइब्रेरी में युवाओं से एक महीने के 500 रुपए तक वसूले जा रहे है. युवाओं को महंगे शुल्क से राहत दिलाने के लिए अलवर जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने पहल कर यूआईी से एसएमडी चौराहे के पास सार्वजनिक पुस्तकालय के एक हिस्से मे ई- लाइब्रेरी का निर्माण कराया है.

ई- लाइब्रेरी में युवाओं को यह मिलेंगी सुविधाएं

यूआईटी के एक्सईएन कुमारसंभव अवस्थी ने बताया की युवाओं को सरकारी ई- लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए एसी कक्ष, आरामदायक कुर्सी, टेबल, इंटरनेट, पुस्तकें आदि सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया कराई जा रही है. शुरुआती दौर में यह ई- लाइब्रेरी एक मंजिल की है, लेकिन जल्द ही इसे दो मंजिला बनाने की योजना है. जिला कलक्टर सोनी ने पिछले दिनों ई- लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान एक और मंजिल के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश युआईटी अधिकारियों को दिए हैं. कुमारसंभव जी ने बताया कि को बनाने में करीब 25 लाख की लागत आई है. यह जिले की पहली ऐसी लाइब्रेरी है, जहां दृष्टिहीन बच्चों के लिए ब्रेल लिपि के यंत्र भी लगाए जाएंगे. जिनसे वह यहां आकर पढ़ाई कर सकें.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें