इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को पार्टी के लिए एसेट्स (धरोहर) बता दिया.(File Photo)
जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट को पार्टी का धरोहर बताने के एक दिन बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के बयान के बाद कुछ भी कहने की गुंजाइश नहीं है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बयान के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘राहुल गांधी हम सबके नेता हैं, और जब उन्होंने कहा है कि धरोहर हैं, तो फिर हैं, अब चर्चा किस बात की?’
राजस्थान के सीएम ने कहा, ‘हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यही रही है. आजादी से पहले अथवा आजादी के बाद में जो नंबर एक नेता होता है, उनके अनुशासन में पार्टी चलती है. हमारे यहां राहुल गांधी के बयान के बाद कोई गुंजाइश नहीं रहती है.’ गहलोत ने कहा, ‘जब राहुल गांधी ने कह दिया है कि एसेट्स हैं, तो इसका मतलब यह भी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता एसेट्स है.’
राहुल ने इंदौर में दिया था बयान
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता की खींचतान के बीच राहुल गांधी ने सोमवार को इंदौर में कहा था कि दोनों नेता पार्टी के लिए एसेट्स (धरोहर) हैं. गहलोत ने कहा कि सभी नेता एक साथ मिल कर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को सफल बनायेंगे. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पार्टी के वार रूम में यहां बैठक शुरू हुई जिसमें सचिन पायलट भी पहुंचे. बैठक की शुरुआत में गहलोत और पायलट दोनों ने वॉर रूम में एक-दूसरे का अभिवादन किया.
गहलोत ने पायलट को बताया था ‘गद्दार’
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं अन्य नेता मौजूद थे. गहलोत ने बृहस्पतिवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि पायलट एक ‘गद्दार’ हैं, जो उनकी जगह नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी.
पायलट ने भी किया था गहलोत पर पलटवार
गहलोत के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार ‘‘कीचड़ उछालने’’ से मदद नहीं मिलेगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी के सामने मुख्य मुद्दा 2023 का विधानसभा चुनाव है, और उनकी सरकार की तरफ से शुरू की गई योजनाओं और कार्यक्रमों के कारण माहौल कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव है.. वो हम जीतकर बतायेंगे. इस बार माहौल हमारे पक्ष में है.जो योजनाएं हमने बनाई है.. कहीं नहीं हैं, इसलिये जब मैं कहीं दौरा करने जाता हूं तो देखते हैं कि जनता का असाधारण समर्थन मिलता है. सड़कों पर आकर लोग मिल रहे हैं. हाथ मिलाते हैं, स्वागत करते हैं. इसके मायने क्या हुआ. इसके मायने हैं कि हमारी सरकार इस बार फिर से आ रही है.
गहलोत की बीजेपी को नसीहत
गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पर टिप्पणी करने के बजाय पार्टी को अपना घर देखना चाहिए. राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी की चिंता की खबरों पर गहलोत ने कहा कि नीति आयोग हो या रिजर्व बैंक, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने नोटबंदी के समय क्या कोई चिंता जताई थी.
इसलिए राजस्थान में फिर जीतेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से पुनर्जीवित किया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी शासन में मदद करते हैं और यह फैसला मानवीय आधार पर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok gehlot, Rahul gandhi, Rajasthan news, Sachin pilot
PHOTOS: गैंगरेप में दोषमुक्त हुआ कांतू, तो शुरू की पुरुष उत्पीड़न विरोधी यात्रा, सरकार से की चौंकाने वाली मांग
Paliwal Samaj: 300 साल बाद लक्ष्मी नारायण के सातों विग्रह आए एक साथ, झूम उठे लोग, लिया ये संकल्प
Redmi Note 11T 5G की कीमतों में कटौती, मिलेगा 500 रुपये का कैशबैक भी, स्टॉक खत्म होने पहले कर लें खरीदारी