बारां जिले से 25 किलोमीटर दूर स्थित पिपलोद में सी एन आई चर्च
रिपोर्ट: हर्षिल सक्सेना
बारां. दुनियाभर में आज क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. बारां में भी इस अवसर पर खास तैयारियां की गई हैं. 25 किलोमीटर दूर पिपलोद गांव में स्थित सी एन आई चर्च को विशेष रूप से सजाया गया है. चर्च सचिव अभिषेक स्टीफन और पादरी रीना मेसी ने बताया कि क्रिसमस पर रविवार को सुुबह 9 बजे प्रभु ईसा मसीह की विशेष आराधना की गई और सभी ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. पिपलोद में यह परम्परा 1904 से जारी है. यहां पर देश विदेश से लोग क्रिसमस मनाने के लिये आते हैं.
बारन जिले में स्थित पिपलोद गांव में 300 परिवार के लगभग ईसाई समुदाय के लोग निवास करते हैं. जिनकी जनसंख्या लगभग 1500 है. वहीं जिले में एकमात्र चर्च भी यहीं मौजूद है. क्रिसमस के अवसर पर जिले भर के लोग यहां चर्च को और ईसाई धर्म के रीति रिवाज को देखने के लिए पहुंचते हैं. वहीं गांव में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. ईसाई परिवार यहां पर सन 1900 से निवास कर रहा है. बारां जिले में एक मात्र पिपलोद गांव में ही ईसाई परिवार निवास करता है.
.
Tags: Baran news, Christmas, Head of the Catholic Church, Merry Christmas
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!