होम /न्यूज /राजस्थान /नगर परिषद : सफाई अभियान के दावे फेल, नहीं हो रही समय पर वार्डों की सफाई, शहर में बने कचरे के पहाड़

नगर परिषद : सफाई अभियान के दावे फेल, नहीं हो रही समय पर वार्डों की सफाई, शहर में बने कचरे के पहाड़

X
ऑटो

ऑटो टीपर की मेंटीनेंस न होने से आम जन को उठानी पड़ रही समस्या

baran city : कॉलोनीवासी परेशान होकर गली-मोहल्ले में खाली पड़े प्लाटों पर डाल रहे हैं कचरा. जगह-जगह पर नजर आने लगे हैं क ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: हर्षिल सक्सेना

    बारां. स्वच्छ भारत का सपना पीएम नरेंद्र मोदी ने देखा था तब से शहर हो या गांव सफाई को लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीर नजर आता है. लेकिन बारां के लिए यह बात शायद लागू नहीं होती इसलिए नगर परिषद के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दावे धरातल पर खोकले नजर आ रहे हैं. यहां समय पर ऑटो टीपर का मेंटेनेंस और सर्विस नहीं होने से 33 में से 20 ऑटो टीपर खराब पड़े हुए हैं. इस कारण कारण शहर के वार्डों का कचरा 2 से 4 दिन के अंतराल में संग्रहित हो रहा है. जिसके कारण कॉलोनीवासी परेशान होकर गली-मोहल्ले में खाली पड़े प्लाटों पर कचरा डाल रहे हैं. इससे कचरे का जगह-जगह पर पहाड़ नजर आने लगा है.

    कचरे में तब्दील हो रहीं हैं कॉलोनियां

    एक तरफ नगर परिषद सफाई होने का दावा करती है. वही दूसरी ओर शहर में फेल रही गंदगी से नगर परिषद के दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं. शहर की आधा दर्जन कॉलोनियां कचरा कंटेनर के अभाव में हैं. इससे यहां के रहवासियों ने खाली प्लॉटों को कचरा प्वाइंट बना लिया है, जिसके कारण गंदगी पनप रही है. ऐसे में लोगों के बीमार होने का खतरा बना रहता है.

    इनका यह कहना

    नगर परिषद के वार्ड नंबर 56 के स्थानीय निवासी नीरज चौहान ने बताया है कि बारां नगर परिषद बोर्ड को बने 2 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक हमारे वार्ड में कभी गंदगी और कचरे का निस्तारण नहीं हो सका है. ना ही कोई कचरे की गाड़ी हमारे वार्ड तक आती है. जब भी हम शिकायत करते हैं तो नगर परिषद इसे गंभीरता से नहीं लेती है. हालत इतने बिगाड़ चुके हैं कि होली-दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर भी वार्ड में कभी सफाई तक नहीं हुई. कॉलोनी निवासी कमला बाई ने बताया कि नगर कचरा निस्तारण के लिए वार्ड में गाड़ी न आने से हम आसपास के खाली पड़े प्लॉटों और सड़क किनारे कचरा डालते हैं. जो हवा से उड़ कर वापस हमारे घरों में ही आ जाता है. गंदगी जमा होने के कारण इसमें तमाम तरह के जहरीले कीड़े मकोड़े होने का डर बना रहता है.

    सफाई इस्पेक्टर की सफाई
    वहींं सफाई इंस्पेक्टर, नर्सीलाल स्वामी ने नगर परिषद का बचाव करते हुए कहा कि गाड़ियों के मेंटेनेंस के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जिन वार्डों में कचरे की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है वहां पर अन्य गाड़ियों द्वारा पड़े कचरे को उठाया जा रहा है.

    Tags: Baran news, Cleanest city of India, Cleanliness campaign, Cleanliness Drive

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें