बारांः देश के टॉप 10 थानों की दौड़ में भंवरगढ़ पुलिस स्टेशन

फोटो-(ईटीवी)
देश के टॉप 10 थानों के चयन के लिए चल रही प्रक्रिया में राजस्थान की ओर से बारां के भंवरगढ़ पुलिस थाने का नाम भेजा गया है, अब जल्द ही गृह मंत्रालय की टीम थाने का निरिक्षण कर इसकी रैंकिंग करेगी.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: November 6, 2017, 5:20 PM IST
देश के टॉप 10 थानों के चयन के लिए चल रही प्रक्रिया में राजस्थान की ओर से बारां के भंवरगढ़ पुलिस थाने का नाम भेजा गया है, अब जल्द ही गृह मंत्रालय की टीम थाने का निरिक्षण कर इसकी रैंकिंग करेगी.
पिछले दिनों गृह मंत्रालय द्वारा देशभर के डीजीपी और आईजी की कांफ्रेंस कर थानों की ग्रेडिंग करने का सुझाव दिया गया था, जिसके बाद सभी नियमों के आधार पर चयन कर बारां जिले के आदिवासी क्षेत्र किशनगंज तहसील के भंवरगढ़ पुलिस थाने का चयन कर गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है.
अब आगामी दिनों में गृह मंत्रालय की टीम थाने के आधारभूत संरचना, उसके त्वरित कार्रवाई की कार्यप्रणाली के आधार पर इस थाने को ग्रेड देगी, जिसके बाद देश के चयनित टॉप 10 थानों में इसका चयन होने की सम्भावना है.
जिले के पुलिस मुखिया दुष्टदमन सिंह का कहना है की देश के प्रथम 10 थानों के लिए भंवरगढ़ थाना प्रस्तावित है. आगामी समय में केंद्रीय टीम पहुंचकर थाने के कार्यों और कार्यप्रणाली का अवलोकन करेगी. इसके बाद भंवरगढ़ थाने की रैंकिंग निर्धारित होगी. भंवरगढ़ थाने की रैंकिंग बेहतर हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
पिछले दिनों गृह मंत्रालय द्वारा देशभर के डीजीपी और आईजी की कांफ्रेंस कर थानों की ग्रेडिंग करने का सुझाव दिया गया था, जिसके बाद सभी नियमों के आधार पर चयन कर बारां जिले के आदिवासी क्षेत्र किशनगंज तहसील के भंवरगढ़ पुलिस थाने का चयन कर गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है.
अब आगामी दिनों में गृह मंत्रालय की टीम थाने के आधारभूत संरचना, उसके त्वरित कार्रवाई की कार्यप्रणाली के आधार पर इस थाने को ग्रेड देगी, जिसके बाद देश के चयनित टॉप 10 थानों में इसका चयन होने की सम्भावना है.
जिले के पुलिस मुखिया दुष्टदमन सिंह का कहना है की देश के प्रथम 10 थानों के लिए भंवरगढ़ थाना प्रस्तावित है. आगामी समय में केंद्रीय टीम पहुंचकर थाने के कार्यों और कार्यप्रणाली का अवलोकन करेगी. इसके बाद भंवरगढ़ थाने की रैंकिंग निर्धारित होगी. भंवरगढ़ थाने की रैंकिंग बेहतर हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.