होम /न्यूज /राजस्थान /Baran News: नगर पालिका की अनूठी मुहिम, नगर को पेंटिंग से बनाया जा रहा आकर्षक

Baran News: नगर पालिका की अनूठी मुहिम, नगर को पेंटिंग से बनाया जा रहा आकर्षक

कस्बे में शहरी नरेगा मजदूरों द्वारा सरकारी कार्यालयों सहित गार्डन की बाउंड्रीवाल पर मांड़ने उकेरे गए हैं. जिससे एक ओर तो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- हर्षिल सक्सेना

बारां. शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर अंता तहसील में नगर पालिका द्वारा लोक संस्कृति की प्राचीन परंपराओं को क़ायम रखने को लेकर अनूठी पहल की जा रही है. जिसके तहत कस्बे की दीवारों पर मन को आकर्षित करने वाले मांडने उकेरे जा रहे हैं. जनता नगर पालिका द्वारा कस्बे के मुख्य-मुख्य स्थानों पर मांडने बनाए जा रहे हैं. जो बाहर से आने वाले लोगों को अपनी और आकर्षित करेंगे, तो वहीं कस्बे की सुंदरता में चांद चांद बिखेरेंगे.

कस्बे में शहरी नरेगा मजदूरों द्वारा सरकारी कार्यालयों सहित गार्डन की बाउंड्रीवाल पर मांड़ने उकेरे गए हैं. जिससे एक ओर तो शहरी नरेगा योजना के तहत महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कस्बे की सुंदरता को बढ़ावा मिल रहा है. नगर पालिका द्वारा अभी तक पुलिस स्टेशन, स्टेडियम, पालिका कार्यालय, निगम कार्यालय सहित गार्डन पर मांडने छापे जा चुके हैं. जिनके माध्यम से कई प्रकार के संदेश देने की कोशिश की गईं है.

आमजन की ओर से नगर पालिका की इस पहल की सराहना की जा रही है. साथ ही लोगों द्वारा इस पेंटिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. लाखां रुपए की लागत से बनाई जा रही पेंटिंग कस्बे की सुंदरता का प्रतीक भी माना जा रहा है. पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है. नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजन से अपील की गई है कि कस्बे की सुंदरता के लिए कस्बे की दीवारों पर पेंटिंग के रूप में मांडने बनाए जा रहे है. इन्होंने कस्बा वासियों से अपील की है कि आकर्षित पेंटिंग की सुरक्षा करें और पान-गुटखे का पीक इन पेंटिंग पर ना थूकें.

Tags: Baran news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें