छबड़ा में छात्र संघ चुनाव की मतगणना आज

मतों की गिनती से पहले कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था फोटो- ईटीवी
छबड़ा में अमरचंद राजकुमारी बरड़िया जैन विश्वभारती महाविद्यालय में गत 28 अगस्त को छात्र संघ के चुनाव के लिए मतदान हुआ था. उसी के लिए कॉलेज परिसर में सोमवार को मतगणना शुरू होगी.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: September 4, 2017, 11:21 AM IST
राजस्थान के बारां जिला के छबड़ा में अमरचंद राजकुमारी बरड़िया जैन विश्वभारती महाविद्यालय में गत 28 अगस्त को छात्र संघ के चुनाव के लिए मतदान हुआ था. उसी के लिए कॉलेज परिसर में सोमवार को दोपहर एक बजे से मतगणना शुरू होगी.
अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष तथा महासचिव के लिए हुए मतदान के परिणामों की सोमवार को ही घोषणा की जाएगी.मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. वही कॉलेज प्रशासन ने विजेता प्रत्याक्षियों को आज ही शपथ दिलाने की तैयारी की है.
उल्लेखनीय है कि उक्त चुनावो में अध्यक्ष के लिए एबीबीपी से रामनरेश मीणा और निर्दलीय मनीष शर्मा के बीच कांटे का मुकाबला था.दूसरी ओर उपाध्यक्ष के लिए एबीवीपी से रिंकू सुमन ओर निर्दलीय प्रह्लाद बेरवा और महासचिव के लिए एबीवीपी से नीरज कश्यप व निर्दलीय जितेंद्र शर्मा चुनावी मैदान में थे
मतदान के बाद सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना के पल का इंतजार कर रहे हैं.कुल 635 छात्र छात्राओं में से 518 छात्र- छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जिसमे उक्त कॉलेज में 81.57 प्रतिशत मतदान हुआ था .
दूसरी ओर इसी अमरचन्द राजकुमारी महाविद्यालय में संयुक्त सचिव के लिए एबीवीपी से राजेश कुशवाह पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके थे.
(रिपोर्ट- महेश गौड़ )
अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष तथा महासचिव के लिए हुए मतदान के परिणामों की सोमवार को ही घोषणा की जाएगी.मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. वही कॉलेज प्रशासन ने विजेता प्रत्याक्षियों को आज ही शपथ दिलाने की तैयारी की है.
उल्लेखनीय है कि उक्त चुनावो में अध्यक्ष के लिए एबीबीपी से रामनरेश मीणा और निर्दलीय मनीष शर्मा के बीच कांटे का मुकाबला था.दूसरी ओर उपाध्यक्ष के लिए एबीवीपी से रिंकू सुमन ओर निर्दलीय प्रह्लाद बेरवा और महासचिव के लिए एबीवीपी से नीरज कश्यप व निर्दलीय जितेंद्र शर्मा चुनावी मैदान में थे
मतदान के बाद सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना के पल का इंतजार कर रहे हैं.कुल 635 छात्र छात्राओं में से 518 छात्र- छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जिसमे उक्त कॉलेज में 81.57 प्रतिशत मतदान हुआ था .
दूसरी ओर इसी अमरचन्द राजकुमारी महाविद्यालय में संयुक्त सचिव के लिए एबीवीपी से राजेश कुशवाह पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके थे.
(रिपोर्ट- महेश गौड़ )