होम /न्यूज /राजस्थान /Covid-19: बारां जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, आमजन को सतर्कता बरतने का संदेश

Covid-19: बारां जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, आमजन को सतर्कता बरतने का संदेश

X
जिला

जिला अस्पताल में लगाए गए अतिरिक्त बेड

बारां जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन प्लांट, आईसीय ...अधिक पढ़ें

    हर्षिल सक्सेना

    बारां. चीन और जापान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर भारत में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है. राजस्थान के बारां जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू की सूचना पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये गये हैं. विदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिले में भी चिकित्सा विभाग सतर्कता बरत रहा है. अस्पतालों में इंतजाम दुरुस्त किए जा रहे हैं.

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिले निर्देशों में सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, वेंटिलेटर आदि की मौजूदा स्थिति की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, संदिग्धों की सैंपलिंग बढ़ाने और विदेशों से आने वाले लोगों की RT-PCR जांच करवाने के निर्देश दिए है.

    बारां जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. सतीश अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार हम उसका पालन सुनिश्चित करवा रहे हैं. ओपीडी मैनेजमेंट के तहत जुकाम-खांसी के जो भी मरीज आ रहे हैं, या जिनमें कोविड के लक्ष्ण नजर आ रहे हैं उन मरीजों का आरटी-पीसीआर का सैंपल रेगुलर ले रहे हैं. सभी स्टाफ को कोविड प्रोटोकॉल पालन करने के लिये पाबंद किया गया है. ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करवाया जा रहा है. साथ ही सभी को मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर भरपूर मात्रा में उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं, आईएलआई के आने वाले केस की मॉनिटरिंग की जा रही है.

    उन्होंने बताया कि कोरोना के पॉजिटिव केस आने पर जिनोम सिक्वेंसिंग करवाने हेतु सेंपल को जयपुर व जोधपुर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल के पास पर्याप्त व्यवस्था की गई है. आगामी समय के लिए ऑक्सीजन प्लांट को पूर्ण रूप से अपडेट कर लिया गया है. कोरोना आईसीयू में ऑक्सीजन के सभी पॉइंट काम कर रहे हैं. वहीं, कुछ पॉइंट में खराबी पाई गई है जिसे अस्पताल प्रशासन के द्वारा जल्द सही करवा दिया जाएगा. पीएमओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है. मास्क लगाकर बाजारों में जायें, भीड़-भाड़ से दूर रहें. साथ ही, जुखाम-खांसी होने पर तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचें.

    बता दें कि जिला अस्पताल में कुल सात ऑक्सीजन प्लांट हैं. इसमें से एक प्लांट अभी हैंडोवर नहीं हो पाया है. अडानी की ओर से बनाया गया ऑक्सीजन प्लांट मशीनरी में तकनीकी खामी के कारण खराब है जिसे सुधारने के लिए अवगत करवा दिया गया है. सभी प्लांटों की कुल क्षमता 800 सिलेंडर प्रतिदिन है. पीएमओ डॉ. सतीश अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में सभी 250 बेड पर ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं. इसमें से डेढ़ सौ बेड जिला अस्पताल की पुरानी विंग है. वहीं, अस्पताल में 12 बेड का कोविड आईसीयू सुचारू है.

    Tags: Baran news, Corona Virus Alert, Covid 19 Alert, Health Department, Rajasthan news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें