बारां में किसानों ने उड़द खरीद केंद्र पर किया हंगामा

कृषि उपज मंडी में सोमवार को किसानों ने समर्थन मूल्य पर उड़द खरीद को लेकर जमकर हंगामा काटा.
कृषि उपज मंडी में सोमवार को किसानों ने समर्थन मूल्य पर उड़द खरीद को लेकर जमकर हंगामा काटा.
- ETV Rajasthan
- Last Updated: October 9, 2017, 6:27 PM IST
राजस्थान की बारां कृषि उपज मंडी में सोमवार को किसानों ने समर्थन मूल्य पर उड़द खरीद को लेकर जमकर हंगामा काटा. केन्द्र पर गड़बड़ियों से नाराज किसानों का गुस्सा खरीद केन्द्र के अधिकारीयों पर फूटा और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई गई.
आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, उड़द खरीद केन्द्र पर जिंस लेकर आए किसानों का कहना था कि उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद सिर्फ दिखावा है. यहां पर किसानों का जमकर शोषण हो रहा है और एक बीघा की फसल पर मात्र 71 किलो उड़द खरीद कर किसानों का मजाक उड़ाया जा रहा है.
खरीद केन्द्र पर भी कर्मचारी पैसे लेकर घटिया उड़द की खरीद रहें हैं. जबकि अच्छा माल लेकर आया किसान का माल नहीं खरीदा जा रहा है. किसानों का शोषण हो रहा है जिससें कारण किसान को आत्महत्या करने को मजूबर किया जा रहा है.
समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र के अधिकारी सुमत कुमार का कहना कि उड़द की गुणवत्ता जांच कर ही माल खरीदा जा रहा है. किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. वहीं किसी कर्मचारी की ओर से कोई पैसे लेकर माल नहीं तौला जा रहा है. किसानों के आरोप गलत हैं.
आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, उड़द खरीद केन्द्र पर जिंस लेकर आए किसानों का कहना था कि उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद सिर्फ दिखावा है. यहां पर किसानों का जमकर शोषण हो रहा है और एक बीघा की फसल पर मात्र 71 किलो उड़द खरीद कर किसानों का मजाक उड़ाया जा रहा है.
खरीद केन्द्र पर भी कर्मचारी पैसे लेकर घटिया उड़द की खरीद रहें हैं. जबकि अच्छा माल लेकर आया किसान का माल नहीं खरीदा जा रहा है. किसानों का शोषण हो रहा है जिससें कारण किसान को आत्महत्या करने को मजूबर किया जा रहा है.
समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र के अधिकारी सुमत कुमार का कहना कि उड़द की गुणवत्ता जांच कर ही माल खरीदा जा रहा है. किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. वहीं किसी कर्मचारी की ओर से कोई पैसे लेकर माल नहीं तौला जा रहा है. किसानों के आरोप गलत हैं.