रिपोर्ट : हर्षिल सक्सेना
बारां. जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस महकमे को संसाधनों की कमी से जूझना पड़ रहा है. पुलिस मुख्यालय से हाल ही में भेजी गई इंटरसेप्टर गाड़ी 1 लाख 78 हजार किमी चलने से कंडम हालत में है. स्पीड डिटेक्शन मशीन रेस्पोंस नहीं कर रही हैं.
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कई कारण सामने आए हैं. इनमें तेज रफ्तार ड्राईविंग भी वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बनी हुई है. साथ ही ट्रैफिक नियमों की अवहेलना जानलेवा साबित हो रही है. पुलिस मुख्यालय ने दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसमें तकनीकी सहायता के लिए तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय ने कई जिलों को नए इंटरसेप्टर वाहन दिए है.
1.78 लाख से अधिक चल चुकी इंटरसेप्टर
बारां जिले को भी एक इंटरसेप्टर वाहन मिला है, जो भी कंडम स्थिति में है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि बारां जिले को मिली इंटरसेप्टर वाहन किसी अन्य जिलों में उपयोग लेने के बाद खराब वाहन भेज दिया है. करीब 1 लाख 78 हजार किमी से अधिक चल चुकी है. जिसका रेडिएटर खराब होने के कारण स्टार्ट होने में परेशानी तो आ ही रही है. साथ ही इंटरसेप्टर में पीछे की ओर चल रहे वाहन की स्पीड़ पता लगाने की मशीन (स्पीड डिडेक्शन मशीन) भी खराब है. ऐसे में इस इंटरसेप्टर से तेज गति चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करना ही संभव नहीं है.
पहले से मौजूद दोनों इंटरसेप्टर वाहनों में मशीन औरकैमरे खराब
बारां जिला मुख्यालय पर पहले से दो इंटरसेप्टर वाहन मौजूद है. इनमें से एक वाहन में लगी स्पीड डिडेक्शन मीटर औरएक इंटरसेप्टर वाहन में कैमरा लंबे समय से बंद है. इसके चलते यहां हाईवे औरशहर की सड़कों पर तेज गति से फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई में मुश्किल हो रही है.
बारां जिला मुख्यालय से एक मशीन को सही करवाने के लिए भेजा हुआ है. साथ ही नई मशीन के लिए डिमांड मुख्यालय को भेजी थी. जिसके तहत भेजी गई नई इंटरसेप्टर वाहन भेजा है. वो भी खस्ताहाल है. कार्रवाई के लिए लगी स्पीड डिडेक्शन मशीन भी खराब है.
एसपी कल्याण माल मीणा ने बताया की मुख्यालय से नई इंटरसेप्टर वाहन मिला है. लेकिन उसमें कुछ मशीनरी खराब आ गई है. मुख्यालय ने गलती से यह भेज दिया था इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया है. जल्द ही इसे बदल दिया जाएगा सभी इंटरसेप्टर वाहनों की मशीनों का सुचारु करवाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Baran news, Rajasthan news
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!