होम /न्यूज /राजस्थान /Baran: मधुमक्खियों के झुंड ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 3 जवान घायल, अस्पताल में कराए गए भर्ती

Baran: मधुमक्खियों के झुंड ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 3 जवान घायल, अस्पताल में कराए गए भर्ती

घायल पुलिसकर्मी गोपी ने बताया कि पुलिस लाइन में मोटर शाखा के पास बैरक का निर्माण कार्य चल रहा था. यहां चूने के पुराने प ...अधिक पढ़ें

    विपिन तिवारी

    बारां. राजस्थान के बारां शहर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में मधुमक्खियों के झुंड ने वहां काम कर रहे जवानों पर हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद यहां मौजूद 10-12 पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई. इसके बावजूद, आधा दर्जन जवानों मधुमक्खियों के निशाना बन गये. मधुमक्खियों के काटने से तीन पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें पुलिस लाइन में मौजूद वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां उनका उपचार किया जा रहा है.

    घायल पुलिसकर्मी गोपी ने बताया कि पुलिस लाइन में मोटर शाखा के पास बैरक का निर्माण कार्य चल रहा था. यहां चूने के पुराने प्लास्टर और मलबा गिरने से धुंआ उठा. इससे वहां पेड़ के ऊपर लगे मधुमखियों के छत्ते से मधुमक्खियां भड़क गईं और वहां काम में लगे जवानों पर टूट पड़ीं. इस दौरान, वहां काम कर रहे करीब दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई.

    इसके बावजूद, मधुमक्खियों ने छह पुलिसकर्मियों को काट लिया, जिसमे से तीन जवानों- अनूप, लोकेश और शत्रुघ्न की तबीयत बिगड़ गई. घायल जवानों को वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने वाहन से अस्पताल पहुंचाया. इन सभी का शहीद राजमल मीना राजकीय जिला अस्पताल में उपचार जारी है. घायल जवानों की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है.

    Tags: Baran news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें