रिपोर्ट- विपिन तिवारी
बारां. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के माथनी गांव में महज कुछ रुपयों की लेनदेन की बात को लेकर एक दुकानदार ने अपने ही ग्राहक पर हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी राजेश खटाना भी जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली.
कोतवाली थाना एएसआई लक्ष्मीचन्द ने बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र के माथनी गांव में दुकानदार ने उधारी चुकाने की बात को लेकर युवक से मारपीट कर दी है. जिसमे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल युवक से अस्पताल पहुचंकर पर्चा बयान लिए है. पर्चा बयान में घायल माथनी निवासी 35 वर्षीय बबलेश पुत्र चिरौंजी लाल जागा ने बताया कि वह घर से पास ही में काम के लिए जा रहा था. इस दौरान रास्ते में पूर्व परिचित माथनी निवासी किराना दुकानदार हरिभल्लब मिला. पहले तो दोनों में सामान्य बातचीत चलती रही, कुछ देर बाद हरिबल्लभ ने बबलेश से अपने दिए सामानों के रुपये मांग लिए. बबलेश ने जब मौके पर उधार चुकाने में असमर्थता जताई तो उधारी के पैसों की लेनदेन की बात को लेकर गाली गलौच करने लगा.बात बढ़ने पर हरिबल्लभ ने बबलेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे युवक बबलेश गंभीर घायल हो गया.
आनन फानन में घायल को बारां के शहीद राजमल मीणा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया. युवक बबलेश के सिर, सीने और पैर में धारदार हथियार से गंभीर चोटें आई हैं. जिसके चलते उसका काफी सारा खून बह निकला. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दुकानदार हरिबल्लभ की तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली थाना अधिकारी राजेश खटाना का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए गांव में दबिश दी गई है, फ़िलहाल आरोपी गांव से फरार है, उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Baran news, Rajasthan news