पूरा देश आज सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस (
) के रूप में मना रहा है. इसी क्रम में राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) जिले में भी इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि जिले के श्रीराम स्टेडियम से "एकता के लिए दौड़" का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थी, खिलाड़ी, स्काउट गाइड, बारां रनर्स क्लब, एनएसएस, अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए.
दौड़ से पहले मौजूद सभी लोगों को पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि (Superintendent of Police Dr. Ravi) द्वारा एकता की शपथ दिलाई गई. इसके बाद कलेक्टर इंद्र सिंह राव और पुलिस अधीक्षक ने मशाल (Flambeau) हाथ में लेकर सभी के साथ दौड़ लगाई.
एकता की यह दौड़ का श्रीराम स्टेडियम से शुरू होकर प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क, खजूरपुरा तिराहा, चारमूर्ति चौराहा होते हुए पुनः श्रीराम स्टेडियम पर पहुंचकर समाप्त हुई. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर बारां जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 31, 2019, 09:50 IST