राजस्थान के बाड़मेर में हुई शाही शादी.
रिपोर्ट: मनमोहन सेजू
बाड़मेर. देशभर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान शादियों से जुड़ीं कई ऐसी खबरें सामने आती हैं जोकि प्रेरणादायक होने के साथ ही हैरत में डालने वाली भी होती है. कुछ शादियां तो इतने शाही अंदाज में की जाती है कि आम लोगों की परिकल्पना से कोसों दूर होती है. ऐसी ही एक शाही शादी के बारे में बता रहे है जो कि इन दिनों देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
हर कपल का सपना होता है कि उनकी शादी शानदार और बड़ी हो. इसे और भी शानदार बनाने के लिए बहुत सारे लोग बहुत पैसा खर्च करते हैं. शाही साज-सज्जा से लेकर शाही खान-पान तक हर चीज शाही अंदाज में की जाती है. ऐसे में अनोखी शादी का एक और मामला सामने आया है. भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर जिले में एक एनआरआई पिता ने अपनी बेटी की शादी को खास बनाने के लिए रेगिस्तान में टैंट का शहर बसा दिया है. इतना ही नही यूनाइटेड किंगडम के स्कॉटलैंड के किले को भी रेगिस्तान में बनवाया गया है.
300 लग्जरी गाड़ियों से पहुंची बारात
दरअसल, बाड़मेर जिले के भियाड़ के बुढातला गांव निवासी नवल किशोर गोदारा का अफ्रीका के कांगो में व्यवसाय है. नवल किशोर गोदारा ने अपनी बेटी रितु की शादी शाही अंदाज में की है. रितु की शादी पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश के साथ सम्पन्न हुआ है. रामप्रकाश भी शाही अंदाज में बारात लेकर बुढातला पहुंचे तो यहां के लोगो ने आवभगत में पलक पावड़े बिछाए हुए थे. करीब 300 लग्जरी गाड़ियों में बारात बुढातला पहुंची थी.
200 स्विस टेंट लगाए गए
करीब 5.50 लाख वर्ग फिट में लगे स्कॉटलैंड किले और 200 स्विस टेंट लगाए गए थे. स्विस टैंट में भी शाही व्यवस्था की गई थी. इतना ही नहीं इस शाही शादी समारोह में कांग्रेस-भाजपा व रालोपा के मंत्री, विधायक, आईएएस-आईपीएस सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित कई हस्तियां शादी समारोह में शामिल हुई और वर-वधु को आशीर्वाद दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news