होम /न्यूज /राजस्थान /Barmer News: बाड़मेर के 43 युवा बने अग्निवीर, ऐसे हुआ सम्मान

Barmer News: बाड़मेर के 43 युवा बने अग्निवीर, ऐसे हुआ सम्मान

बाड़मेर के  43 युवा बने अग्निवीर

बाड़मेर के 43 युवा बने अग्निवीर

सेना में अग्निवीर के रूप में बाड़मेर जिले के 43 युवा चयनित हुए हैं. बीते दिनों जोधपुर एआरओ सेना भर्ती में एक साथ तैयारी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-मनमोहन सेजू
बाड़मेर. मरुधरा को वैसे भी शूरवीरों की धरती कहा जाता है और समय-समय पर यहां के जांबाजों ने देश की रक्षा करते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे किए है. यहां के शूरवीरों ने भारत ही नहीं सात समंदर पार तक अपने हौसले का परचम लहराया है. बाड़मेर से एक साथ 43 युवाओं का अग्निवीर में चयन होने पर उन्हें मालाओं और मेमेंटो देकर सम्मानित किया.

लक्ष्य को प्राप्त करने केलिए जुनून के साथ की गई कड़ी मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है. सुदूर छितराई ढाणियों से निकलकर विभिन्न गांवों के युवा दौड़ लगाकर पसीना बहाए तो सफलता ने उनके कदम चूम लिए. सेना में अग्निवीर के रूप में बाड़मेर जिले के 43 युवा चयनित हुए हैं. बीते दिनों जोधपुर एआरओ सेना भर्ती में एक साथ तैयारी कर रहे 43 युवाओं का चयन भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर के रूप में हुआ है. शनिवार को इन अग्निवीरो का स्वागत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रावणा राजपूत सभा भवन में आयोजित किया गया. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जोधपुर एआरओ द्वारा आयोजित आर्मी रैली भर्ती में नवचयनित सभी अग्निवीरो के लिए तनोट डिफेंस एकेडमी बाड़मेर में सम्मान समारोह रखा गया.
आयोजन में अतिथि के रूप में जिला प्रचारक तरुण कुमार, गणपत सिंह राजपुरोहित, कैप्टन आदर्श किशोर जाणी, जितेंद्र कुमार बोहरा , दिवाकर दवे और बांक सिंह फौजी ने अपने उद्बोधन से सभी नवचयनित अग्निविरों को भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने भावी अग्निवीरों को अच्छी तैयारी करने के लिए टिप्स भी दिए. आयोजन में एकेडमी के मार्गदर्शक घेवर सिंह रामसर द्वारा सभी का माला पहनाकर और मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया गया.

Tags: Barmer news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें