जिला अस्पताल में जटिल ऑपरेशन करती 8 डॉक्टरों की टीम
रिपोर्ट-मनमोहन सेजू
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में मेडिकल कॉलेज से जुड़े जिला अस्पताल में भी विभिन्न प्रकार की सर्जरी होने से मरीजों को फायदा मिलने लगा है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने आडेल निवासी 39 साल की एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन के जरिए गर्भाशय से 5 किलोग्राम की गांठ निकालकर नया जीवन दिया है. इतना ही नहीं महिला 6 सप्ताह की गर्भवती थी.
मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में अब मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है. बड़े औरजटिल ऑपरेशन जिला अस्पताल में होने से मरीजों को नया जीवनदान मिल रहा है.एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष ड़ॉ मदनलाल शारदा के मुताबिक आडेल निवासी 39 वर्षीय तीजो देवी गायनिक विभाग से एनेस्थेटिक चेकअप के लिए आई थी. महिला को काफी समय से पेट दर्द की शिकायत थी. इसके बाद गहनता से जांच के बाद पहले गर्भपात करवाया गया और उसके बाद सर्जरी की गई है.
एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉक्टर एम एल शारदा के नेतृत्व में ड़ॉ महेंद्र चौधरी,ड़ॉ कमला वर्मा,ड़ॉ जगराम मीणा, ड़ॉ सवाई खत्री,ड़ॉ दिलीप गोदारा,ड़ॉ जुंझाराम खींचड़,ड़ॉ सौरभ शारदा,नर्सिंग ऑफिसर अशोक जांगिड़,सुरेंद्र कुमार की टीम का सहयोग रहा है.
अस्पताल अधीक्षक ड़ॉ बीएल मंसुरिया के मुताबिक मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ड़ॉ आरके आसेरी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में जटिल ऑपरेशन होने से मरीजों को काफी राहत मिल रही है. ड़ॉ मंसुरिया के मुताबिक स्त्री औरप्रसूति विभाग द्वारा गत साल 2595 सिजेरियन सर्जरी, 343 बच्चेदानी और91 लेप्रोटॉमी सर्जरी की गई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सिजेरियन सर्जरी भी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!