होम /न्यूज /राजस्थान /बाबा रामदेव: विवादित बयान केस के मामले में आया नया मोड़, परिवादी मुकरा, देखें VIDEO क्या कहा?

बाबा रामदेव: विवादित बयान केस के मामले में आया नया मोड़, परिवादी मुकरा, देखें VIDEO क्या कहा?

परिवादी पठाई खान का कहना है कि उसकी बाबा रामदेव से कोई नाराजगी नहीं है.

परिवादी पठाई खान का कहना है कि उसकी बाबा रामदेव से कोई नाराजगी नहीं है.

Baba Ramdev Barmer Controversial Statement Case: बाड़मेर में हाल ही में बाबा रामदेव की ओर से दिए गए विवादित बयान के माम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बाबा रामदेव ने हाल ही में बाड़मेर में दिया था बयान
परिवादी ने कहा कि वह FIR में कोई कार्रवाई नहीं चाहता
परिवादी ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है

बाड़मेर. बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ओर से बाड़मेर में एक धर्म सभा में दिए गए विवादित बयान के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस विवादित बयान के बाद बाड़मेर के चौहटन थाने में मामला दर्ज कराने वाले परिवादी (Complainant) ने इसे उसे झांसे में लेकर दर्ज कराया गया मामला बताया है. परिवाद ने बाड़मेर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उसने कोई मामला दर्ज नहीं कराया. उसे झांसे में लेकर फर्जी साइन कराए गए थे. वह कोई केस नहीं चाहता है.

दरअसल योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ बाड़मेर जिले के चौहटन थाने में धारा 153-ए, 295-ए और 298 भारतीय दंड संहिता के तहत एक मामला दर्ज हुआ था. उसको लेकर परिवादी पठाई खान पुत्र माठीना खान ने सोमवार को बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उसके नाम से दर्ज मामले में अनभिज्ञता जताई है. उसने कहा कि उसे झांसे में लेकर साइन करवाए गए हैं. यह गलत है. वह नहीं चाहता कि दर्ज एफआईआर पर कोई अग्रिम कार्रवाई हो.

" isDesktop="true" id="5339717" >

बाबा रामदेव बोले- इस्‍लाम का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना, फिर चाहे हिन्‍दू लड़कियों को उठा लाओ, सब जायज

परिवादी बोला उसकी बाबा रामदेव से कोई नाराजगी नहीं है
परिवादी ने कहा कि वह नहीं चाहता कि बाबा रामदेव के खिलाफ किसी तरीके का मामला दर्ज हो. न ही उसने यह मामला दर्ज करवाया है. परिवादी का कहना है कि उसकी जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा था. उसी को लेकर वकील ने उसे बुलाया था. थाने बुलाने के बाद में उससे जब साइन करवाए गए तब उसने वकील और थानेदार को भी इस मामले में अवगत करवाया था कि वह कोई मामला दर्ज नहीं करवाना चाहता. बकौल परिवादी न ही मेरी किसी तरीके की बाबा रामदेव से नाराजगी है.

बाबा रामदेव ने बाड़मेर में दिया था ये बयान
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बाबा रामदेव में बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस्‍लाम धर्म को लेकर कहा कि 5 वक्‍त की नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी कर सकते हैं. बाबा रामदेव ने कहा था कि इस्‍लाम का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है. उन्होंने कहा कि नमाज के बाद कुछ भी कीजिए सब जायज है. रामदेव ने कहा कि फिर चाहे हिन्‍दू लड़कियों को क्‍यों न उठा लिया जाए. बाबा रामदेव ने इस दौरान ईसाई धर्म पर भी हमला बोला था.

Tags: Baba ramdev, Crime News, Jaipur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें