बाड़मेर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक भंवरलाल.
बाड़मेर. अगर आप अपने मोबाइल में गूगल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों की अश्लील वीडियो (Obscene Video) सर्च करते हैं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. ऐसा ही एक मामला पश्चिमी राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में सामने आया है. यहां पर कोतवाली पुलिस ने गूगल और सोशल मीडिया (Google and Social Media) पर बच्चों की अश्लील वीडियो सर्च कर डाउनलोड करने और देखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर पुलिस ने यह कार्रवाई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से प्राप्त शिकायत पर की है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शहर के इंदिरा कॉलोनी निवासी भंवरलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने इस संबंध में राजस्थान एटीएस को पत्र लिखकर और सीडी बनाकर भेजी थी. पत्र में कहा गया था कि राजस्थान के बाड़मेर की इंदिरा कॉलोनी का निवासी भंवरलाल लगातार गूगल और सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील फिल्में सर्च करता है और देखता है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने अपने पत्र में कहा कि यह अपराध की श्रेणी में आता है. लिहाजा भंवरलाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.
एटीएस ने दिए बाड़मेर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश
उसके बाद एटीएस ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी और जरुरी कार्रवाई करने को कहा. एटीएस का पत्र आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को भंवरलाल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पर कोतवाली पुलिस ने भंवरलाल के खिलाफ आईटी एक्ट 67,67-ए, 67- बी के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया. अब भंवरलाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस के अनुसार मोबाइल पर अश्लील वीडियो, फोटो और कंटेंट देखने वालों की एनसीआरबी की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. पुलिस भी सॉफ्टवेयर के जरिए ऐसे लोगों पर नजर रख रही है.
राजस्थान में बच्चों के उत्पीड़न के कई मामले सामने आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बच्चों के उत्पीड़न से जुड़े कई आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें पकड़े गए आरोपियों का जब रिकॉर्ड खंगाला गया तो उनकी ऐसी प्रवृत्तियां सामने आई हैं. आरोपियों के मोबाइल में अश्लील फिल्मों को सर्च करने, डाउनलोड करने और उनके देखने की हिस्ट्री मिली. उसके बाद जब भी ऐसे मामले सामने आते हैं तो पुलिस सबसे पहले आरोपी के मोबाइल और लैबटॉप तथा कम्प्यूटर को खंगालती ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इनसे जुड़े वीडियो आदि तो नहीं देखता है.
.
Tags: Barmer news, Crime News, NCRB Report, Rajasthan news
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स