बाड़मेर में हुई आगजनी के बड़ी घटना में झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक खेत में बनी झोपड़ी में खेल रहे तीन बच्चे आग लग जाने से जिंदा जल (Innocent Children Burnt Alive) गए. घटना नागाणा थाना इलाके में हुई बताई जा रही है. आगजनी में तीनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई बहन हैं. वहीं एक अन्य बच्ची परिवार उनके परिवार की थी. पुलिस ने तीनों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार हादसा नागणा इलाके के बांद्रा गांव के पास स्थित रहवासी ढाणी में शाम के समय हुआ. रहवासी ढाणी में बनी झोंपड़ी में तीन अकेले बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान झोंपड़ी में आग लग गई. आग के कारण तीनों बच्चे उसमें फंसकर रह गए. आसपास कोई नहीं होने के कारण बच्चों के रोने और चिल्लाने की आवाजें किसी कानों तक नहीं पहुंच पाई. आग की लपटों में घिरे तीनों बच्चे जिंदा जल गए जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस और ग्रामीण पहुंचे तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था
उसके बाद किसी को घटना का पता चला तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. बाद में आग पर पानी डाला गया लेकिन तब कुछ नहीं मिला. तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों में दो मासूम लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं. इनमें दो बच्चे सगे भाई-बहन थे.
मृतकों में ये बच्चे थे शामिल
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों में सरूपी पुत्र हाकम सिंह उम्र (4) निवासी बांद्रा, अशोक सिंह पुत्र हिंगोल सिंह (2), रुकमा पुत्री हिंगोल सिंह (7) निवासी मिठड़ा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे झोपड़ी के अंदर खेल रहे थे. उसी दौरान संभवतया बच्चों के हाथ से ही माचिस लग गई. उसी से झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने के बाद बच्चे बाहर नहीं निकल पाए. हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. ग्रामीण उन्हें सांत्वना देने में जुटे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Big accident, Breaking News, Rajasthan news