होम /न्यूज /राजस्थान /EPFO SSA Recruitment 2023: ईपीएफओ में निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रकिया, योग्यता और वेतनमान

EPFO SSA Recruitment 2023: ईपीएफओ में निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रकिया, योग्यता और वेतनमान

ईपीएफओ में निकली बंपर भर्ती

ईपीएफओ में निकली बंपर भर्ती

EPFO SSA Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2859 पदों की बंपर भर्ती निकाली है. बेरोजगार युवाओं के लिए यह ब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: मनमोहन सेजू
बाड़मेर.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2859 पदों की बंपर भर्ती निकाली है. बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है. बेरोजगार युवा सामाजिक सुरक्षा सहायक और स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए 26 अप्रैल तक आवेदन करवा सकते है. इच्छुक या योग्य उम्मीदवार ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfiindia.gov.in पर आवेदन कर सकते है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने 2859 पदों पर बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. सामाजिक सुरक्षा सहायक के 2674 व स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के 185 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार 26 अप्रैल 2023 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाएगा. इतना ही नहीं सामाजिक सुरक्षा सहायक पदों के लिए चयनित अभ्यार्थियों को लेवल-5 और स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए अभ्यार्थियों को लेवल-4 के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा.

सामाजिक सुरक्षा सहायक के कुल पदों में से एससी के 359, एसटी के 273, नॉन क्रिमिलियर ओबीसी के 514, ईडब्ल्यूएस के 529 और अनारक्षित वर्ग के 999 पदों पर भर्ती प्रकिया की जा रही है. इसके अलावा स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए 74 पद अनारक्षित रखे गए है जबकि एससी के 28, एसटी के 14, ईडब्ल्यूएस के 19 और ओबीसी के 50 पद आरक्षित किए गए है. दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 साल की होनी चाहिए.

सामाजिक सुरक्षा सहायक के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी और 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग की स्किल होनी चाहिए. स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदक 12वीं पास होने के साथ साथ डिक्टेशन 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट की स्किल जरूरी है. एससी-एसटी, महिलाओ के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क देय करना होगा.

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया के लिए दो चरणों मे परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी. सामाजिक सुरक्षा सहायक के लिए पहले चरण की परीक्षा में 2 घंटे 30 मिनट की अवधि में 600 अंकों के प्रश्न होंगे जबकि दूसरे चरण में कम्प्यूटर डाटा एंट्री टेस्ट है. जबकि स्टेनोग्राफर के लिए प्रथम चरण में 800 अंकों के प्रश्न शामिल होंगे इसके लिए 2 घण्टे 10 मिनट की अवधि तय की गई है. जबकि दूसरे चरण में स्टेनोग्राफी टेस्ट लिया जाएगा.

Tags: Barmer news, Epfo, Government jobs, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें