रिपोर्ट:मनमोहन सेजू
बाड़मेर.बाड़मेर के लिए अब चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जिले में जल्द ही अत्याधुनिक बाई प्लेन कैथ लैब की स्थापना होने जा रही है, इसके लिए सरकार 4 करोड़ रुपए का वित्त जारी कर चुकी है. इससे हार्ट के मरीजों को जोधपुर, जयपुर या गुजरात रैफर नहीं करना पड़ेगा.
राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर में जल्द ही कैथ लैब की शुरुआत होने वाली है. हार्ट के मरीजों को अब इलाज के लिए ना तो इंतजार करना पड़ेगा और ना ही बाहर जाने की जरुरत होगी. उन्होंने बताया कि लैब में लगने वाली अत्याधुनिक बाई प्लेन मशीन होगी.
क्लिनिकल रिसर्च में भी मिलेगी सहायता
जोधपुर संभाग भर में अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में बाई प्लेन मशीन कैथलैब में नहीं है, हालांकि कुछ जगह पर सिंगल प्लेन मशीन है. बाड़मेर में बाई प्लेन मशीन होने से बच्चों और किडनी के मरीजों के हार्ट रोग के इलाज में यकीनन सहायता मिलेगी. बाड़मेर में कैथलैब की शुरुआत से उच्च स्तरीय क्लिनिकल रिसर्च में भी सहायता मिलेगी.
.
Tags: Barmer news, Latest hindi news, Rajasthan news
बगलें झांकने पर मजबूर हुई Bullet, 25 हजार में ले जाएं Harley Davidson X440, जुलाई में शुरू होगी डिलीवरी!
एक दो नहीं WTC फाइनल में रिकॉर्ड की ढेर लगाएंगे किंग कोहली! टूटेगा सचिन-पोटिंग का बड़ा कीर्तिमान
शरीर में ताकत भरने के लिए इन 5 नेचुरल फूड का करें सेवन, स्टेमिना बूस्टर का काम करेंगे ये, होंगे कई फायदे