रिपोर्ट-मनमोहन सेजू
बाड़मेर. गांवों की महिलाएं अपने परिवारों के लिए पीने का पानी लाने के लिए हर मौसम में हर दिन मीलों का सफर करती हैं. इसी सफर को अजमेर के किशनगढ़ के एक ग्रुप ने सरहदी बाड़मेर में एक नृत्य के रूप में करके दिखाया तो हर कोई खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाया. सिर पर चरी रखकर उसमें आग लगाकर जब नृत्य किया गया तो हर कोई अचरज में पड़ गया.
सीमांत बाड़मेर जिले मेंआज भी पानी के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है. यहां के वांशिदे सिर पर चरी रखकर अपने परिवार के लिए पानी की जदोजहद में जुट जाते है. ऐसे ही सफर का जीवांत दृश्य जब एक मंच पर दर्शया तो हर कोई खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाया. दरअसल थार महोत्सव के तहत अजमेर के किशनगढ़ का प्रसिद्ध चरी नृत्य किया गया.मांगलिक अवसरों पर किए जाने वाले इन नृत्यों की खासियत यह है कि मूल रूप से घरों में विवाह होने के दौरान घर के आंगन मेें महिलाओं की ओर से सामूहिक रूप से किया जाता है.चरी नृत्य में राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा और पोशाक पहनकर और गहनों से सुसज्जित होकर महिलाएं सिर पर पीतल की चरी लेकर नाचती हैं.
इस नृत्य में चरी को बिना स्पर्श किए अपने सिर पर संतुलित रख कर अपने हाथ, कमर औरपैरो का सुंदर संचालन कर वृत्ताकार नृत्य किया जाता है. किशनगढ़ से आए 15 सदस्यों के दल ने नृत्य किया. ग्रुप लीडर नेहा वैष्णव के नेतृत्व में किशनगढ़ का प्रसिद्ध चरी नृत्य किया गया तो हर कोई अचरज में पड़ गया. ग्रुप की सदस्य आरुषिका ने बतायाकि इस नृत्य में महिलाएंसिर पर पीतल की चरी रख कर संतुलन बनाते हुए पैरों से थिरकते हुए हाथों से विभिन्न नृत्य मुद्राओं को करती है. नृत्य को अधिक आकर्षक बनाने के लिए घड़े के ऊपर कपास से आग भी लगाई जाती है.
नेहा वैष्णव ने बतायाकि पिछले 8 सालों से कल्चर को बढ़ावा देने के लिए देशभर में जाकर किशनगढ़ कल्चर चरी नृत्य की प्रस्तुतियां देते है. ग्रुप लीडर नेहा वैष्णव के नेतृत्व में भावना, अंकिता,आरुषिका, निकिता, मनीषा, ललिता, लीला, सुगना द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाती है और सुनील,अजय,निखिलेश व सोनू द्वारा संगीत बजाया जाता है. चरी नृत्य के दौरान नगाड़ा, ढोलक, ढोल, हारमोनियम, थाली वाद्ययंत्रो का इस्तेमाल किया जाता है.
इस ग्रुप के नृत्य की प्रस्तुति से किशनगढ़ क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत चरी घूमर नृत्य को नए सिरे से राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाने में जुटी हुई है.
.
Tags: Barmer news, Rajasthan news