होम /न्यूज /राजस्थान /Barmer News : बाड़मेर के इस अस्पताल को मिला लक्ष्य सर्टिफिकेट, हासिल किए 88 फीसदी अंक

Barmer News : बाड़मेर के इस अस्पताल को मिला लक्ष्य सर्टिफिकेट, हासिल किए 88 फीसदी अंक

बायतु अस्पताल टीम प्रभारी ड़ॉ नरेंद्र कुमार व उनकी टीम

बायतु अस्पताल टीम प्रभारी ड़ॉ नरेंद्र कुमार व उनकी टीम

भारत सरकार की लक्ष्य योजना के तहत सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  को राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: मनमोहन सेजू
बाड़मेर.
भारत सरकार की लक्ष्य योजना के तहत सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य का सर्टिफिकेट मिला है. यह सर्टिफिकेट मां व बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर दिया गया है. जिले का यह पहला सामुदायिक अस्पताल है,जिसे लक्ष्य का सर्टिफिकेट जारी किया गया है.

बाड़मेर जिले के बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को केंद्र सरकार की ओर से लक्ष्य का सर्टिफिकेट दिया गया है. यह बाड़मेर जिले का पहला सामुदायिक अस्पताल है जिसे लक्ष्य का सर्टिफिकेट मिला है. इस सर्टिफिकेट मिलने के पहले 13 जनवरी को राष्ट्रीय दल ने बायतु अस्पताल का मूल्यांकन किया था, जिसकी रिपोर्ट जारी की गई थी. उस रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल को यह सर्टिफिकेट जारी किया गया है.

दरअसल केंद्र सरकार से आई टीम ने ‘लक्ष्य’ के मूल्यांकन में प्रसूति कक्ष, प्रसूति ओटी, संक्रमण रोकथाम के उपाय, मरीजों से जुड़े दस्तावेजों का संधारण, दवाओं की उपलब्धता, जांच की सुविधाएं, नवजात बच्चों के इलाज की सुविधाओ के बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया था. जिसमें बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने 88 फीसदी अंक हासिल किए है. सीएचसी प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम ने सराहनीय कार्य किया है. इतना ही नहीं बाड़मेर जिले का यह पहला अस्पताल है जोकि लक्ष्य सर्टिफाइड है. अब यहां और भी सुविधाओ में विस्तार होगा.

बायतु सीएचसी प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी के मुताबिक बायतु सीएचसी में औसतन प्रति माह 70-100 प्रसव करवाए जाते है. यहां भारत सरकार की टीम द्वारा 13 जनवरी को असेसमेंट किया गया था. जिसके बाद अब 88 फीसदी अंक हासिल हुए है. वह बताते है कि इस सर्टिफिकेट के बाद प्रसव करवाने आने वाली महिलाओं में और अधिक विश्वास बढ़ेगा.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बायतु अस्पताल प्रभारी और उनकी पूरी टीम को बधाइयां दी है. अस्पताल चौधरी बताते है कि जच्चा-बच्चा के लिए अच्छे अस्पतालों की श्रेणी में आने पर ‘लक्ष्‍य’ प्रमाण पत्र दिया जाता है. इतना ही नहीं तीन साल तक तीन-तीन लाख रुपये प्रोत्‍साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे. इससे अस्पताल में और भी अधिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा.

Tags: Barmer news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें