होम /न्यूज /राजस्थान /बिना पूछे टॉयलेट गए छात्र की आई शामत, बेरहम हेडमास्‍टर ने आंख पर मारा डंडा, मासूम को लगे 4 टांके

बिना पूछे टॉयलेट गए छात्र की आई शामत, बेरहम हेडमास्‍टर ने आंख पर मारा डंडा, मासूम को लगे 4 टांके

निंबलकोट लाखोणी गोदारों की ढाणी स्कूल के प्रधानाध्‍यापक ने छात्र को डंडे से पीटा जिससे उसकी आंख के ऊपर गहरा जख्‍म हो गया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

निंबलकोट लाखोणी गोदारों की ढाणी स्कूल के प्रधानाध्‍यापक ने छात्र को डंडे से पीटा जिससे उसकी आंख के ऊपर गहरा जख्‍म हो गया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Barmer News: शिक्षक और छात्र के संबंध को सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिससे ...अधिक पढ़ें

बाड़मेर. राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में शिक्षक और छात्र के संबंध को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. आठवीं कक्षा के एक छात्र को बिना अनुमति टॉयलेट जाना इतना महंगा पड़ा कि वह सीधे अस्‍पताल पहुंच गया. बिना इजाजत के टॉयलेट जाने से प्रिंसिपल काफी नाराज हो गए और उन्‍होंने छात्रा पर डंडा दे मारा. इससे छात्र की आंख के ऊपरी हिस्‍से पर गहरी चोट लग गई. आनन-फानन में छात्र को अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्‍टर ने उसे 4 टांके लगाए. अब छात्र काफी डरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के निंबलकोट लाखोणी गोदारों की ढाणी स्कूल की है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को 8वीं के छात्र का बिना बताए टॉयलेट जाना इतना नागवार गुजरा की उन्‍होंने बच्चे के सर पर डंडा मार दिया. बच्चे ने अपना सिर हटा लिया और डंडा आंख के ऊपर लग गया. इससे आंख के ऊपर गंभीर चोट आ गई. घायल छात्र को पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ. बच्चे के पिता को जब इसकी जानकारी मिली तो और वह बच्चे को लेकर सिणधरी हॉस्पिटल गए. बच्चे की आंख के ऊपर 4 टांके लगाए गए हैं. मामला बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के निंबलकोट के लाखोणी गोदारों की ढाणी का है.

कैसे-कैसे नटवरलाल: भाभी की जगह परीक्षा देने पहुंची ननद, एडमिट कार्ड में किया खेल, हस्‍ताक्षर में फंस गई 

11 मार्च को स्कूल में छात्र की पिटाई की गई थी. छात्र के पिता हुकमा राम ने सिणधरी थाने में स्कूल के हेडमास्टर सुरेश कुमार प्रजापत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 11 मार्च को हुकमाराम ने रिपोर्ट दी थी. इस पर बुधवार को मामला दर्ज कर बच्चे का मेडिकल करवा दिया गया है. बच्चे को एक ही जगह पर चोट का निशान है.

इस मामले में जब प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार प्रजापत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं. बच्चे को चोट तब लगी, जब दो बच्चे भाग रहे थे. उन्‍होंने आगे बताया कि जिस समय की घटना बताई जा रही है, उस वह स्कूल में भी नहीं थे. ऑफिस काम से बाहर गए हुए थे. स्कूल में सीसीटीवी भी लगे हुए हैं. मुझे बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है. स्‍कूल हेडमास्‍टर इस संबंध में बाड़मेर एसपी से भी मुलाकात की है.

Tags: Barmer news, Jaipur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें