होम /न्यूज /राजस्थान /Barmer News : नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Barmer News : नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा के लिए बढ़ी आवेदन तिथि

नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा के लिए बढ़ी आवेदन तिथि

सरहदी बाड़मेर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में कक्षा छठवीं के प्रवेश परीक्षा के पंजीकरण के लिए आखिरी तिथि को आगे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: मनमोहन सेजू


बाड़मेर.
सरहदी बाड़मेर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में कक्षा छठवीं के प्रवेश परीक्षा के पंजीकरण के लिए आखिरी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब 15 फ़रवरी तक इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा.

दरअसल कक्षा 6 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू की गई थी. इसके बाद 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते थे , लेकिन अब आखिरी तिथि में दूसरी बार फेरबदल करते हुए अब 15 फरवरी की गई है. इतना ही नही जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है. कक्षा 6 के लिए 29 अप्रैल 2023 को परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.

इससे पहले नवोदय प्रवेश परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी थी, लेकिन अब नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. योग्य अभ्यार्थी बढ़ी हुई तिथि का फायदा उठाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं जिन अभ्यार्थीयों ने आवेदन कर दिया है, लेकिन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है तो अभ्यार्थी संसोधन के लिए 16 व 17 फरवरी तक समिति के पोर्टल पर जाकर संशोधन कर सकते है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें