बाड़मेर स्थित जिला अस्पताल
रिपोर्ट: मनमोहन सेजू
बाड़मेर. एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश सहित देशभर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं कल से स्कूलों और अस्पतालों के समय में बदलाव हो जाएगा. ऐसे में आमजन के लिए यह खबर जानना आवश्यक है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ग्रीष्मकालीन समय 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और उप स्वास्थ्य केन्द्रों का समय बदल जाएगा. ग्रीष्मकालीन ऋतु में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और राजकीय अवकाश और रविवार के दिन सभी अस्पताल 2 घंटे खुले रहेंगे. राजकीय अवकाश में अस्पतालों का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा.
प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के समय में एक अप्रैल से बदलाव हो जाएगा. जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल मंसुरिया के मुताबिक अस्पताल का ओपीडी समय सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक हो जाएगा. जबकि रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में सुबह 9 से 11 बजे तक अस्पताल खुले रहेंगे. इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे शुरू रहेंगी.
.
Tags: Barmer news, District Hospital, Government Hospital, Health Department, Rajasthan government, Rajasthan news
इस शख्स ने घर नहीं देश बसाया, बस 15 लाख खर्च किए, पासपोर्ट से लेकर करेंसी सब छापी, सिर्फ 500 लोगों की आबादी
'By Mistake... बस हो गई तो हो गई, याद मत दिलाओ' जब मलाइका संग शादी को याद कर अरबाज खान ने दिया अजीब रिएक्शन
गोविंदा ने इन 5 फिल्मों को ठुकराया, खुद बर्बाद किया अपना करियर, अगर ना करते रिजेक्ट, तो आज भी होते सुपरस्टार