होम /न्यूज /राजस्थान /Barmer News: नन्ही बालिकाओं का योग को देखकर बाबा रामदेव हुए दंग, देखें वीडियो

Barmer News: नन्ही बालिकाओं का योग को देखकर बाबा रामदेव हुए दंग, देखें वीडियो

Barmer News: इन बालिकाओं ने अपनी मेहनत से कई आयोजनों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इनको कई मंचों पर सम्मानित भी किया जा चु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: मनमोहन सेजू

बाड़मेर. अपनी एक दिवसीय यात्रा पर सरहदी बाड़मेर पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव उस वक्त दंग रह गए. जब उनके सामने बाड़मेर के एक छोटे से गांव की दस बालिकाओं ने योग किया. इन बालिकाओं के विभिन्न योग मुद्राओं पर जबरदस्त पकड़ देखकर बाबा रामदेव ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. अपने उद्बोधन में भी उन्होंने इन दस बालिकाओं और उनके योग शिक्षक की तारीफ भी की.

पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के पनोणियो का तला में चल रहे मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बाबा रामदेव पहुंचे. उनके सामने बालेरा गांव की पूजा राजपुरोहित, ललिता, गंगा, मीनाक्षी, वीणा, काजू, चन्दू, दिव्या, एच दिव्या और सुमित्रा ने जब मंच पर हजारों लोगों की भीड़ में योग की एक दर्जन से अधिक क्रियाए और शारीरिक संतुलन बताया तो लोग तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बेटियों का हौसला बढ़ाते नजर आए. बालेरा की पूजा राजपुरोहित ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी योग सिखाया जा रहा है. इनके द्वारा किए गए योग को स्वामी बाबा रामदेव ने खूब सराहा है. गांव की ही काजू ने बताया कि वह बेहद रोमांचित है कि उन्हें स्वामी बाबा रामदेव के सामने योग करने का अवसर मिला है.

इन बालिकाओं को योग सिखाने वाले पदम सिंह रानीगांव को अपने पास बुलाकर बाबा रामदेव ने बधाई दी. वहीं इन सभी के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया. योग शिक्षक पदम सिंह रानीगांव ने बताया कि बालेरा गांव की इन नन्ही सी बालिकाओं ने अपने योग का प्रदर्शन किया तो बाबा रामदेव भी खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाए और पास बुलाकर फ़ोटो भी खिंचवाया है.

इन बालिकाओं ने अपनी मेहनत से कई आयोजनों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इनको कई मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है. बाबा रामदेव के सामने योग की प्रस्तुति को लेकर यह बेहद रोमांचित नजर आई है.

Tags: Baba ramdev, Barmer news, Benefits of yoga, Rajasthan news, Swami Ramdev, Yoga

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें