बाड़मेर में 4.30 घण्टे विधुत सप्लाई बाधित
रिपोर्ट : मनमोहन सेजू
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में 24 मार्च को 4.30 घंटे के लिए विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी . 132 केवी मेहलू जीएसएस के रखरखाव के कारण सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विधुत सप्लाई बाधित रहने की खबर है .
सीमांत बाड़मेर जिले में बिजली के मेंटेनेंस कार्य के कारण जिले के कई ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. दरअसल डिस्कॉम रखरखाव में बिजली के तार कसने और खंभे सीधे करने का कार्य करती है. इस दौरान ट्रांसफार्मरों की जांच, डिस्ट्रीब्यूशन पैनल ठीक करने के अलावा संरचना के रख-रखाव से संबंधित कार्य किया जाता है . इसी के चलते 24 मार्च को साढ़े चार घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी.
सभी फीडरों को किया जाएगा बंद
132 केवी जीएसएस मेहलू के रखरखाव कार्य हेतु शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. 32 जीएसएस मेहलू के विद्युत उपकरणों के रखरखाव कार्य के लिए सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक सभी 33 केवी फीडर बंद रहेगे. इसके कारण इससे जुड़े 33 केवी मेहलू, शोभाला, एकेबी, मांगता, मालपुरा, सनावड़ा से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.
लोगों को होगी मुश्किल
बाड़मेर ग्रामीण सहायक अभियंता लक्ष्मणदास के मुताबिक 132 केवी मेहलू जीएसएस से जुड़े आधा दर्जन फीडरों की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी. मेंटेनेंस कार्य के चलते मेहलू जीएसएस से जुड़े मांगता,सनावड़ा, शोभाला,मांगता व अन्य गांवो में साढ़े चार घंटे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके चलते ऑनलाइन कार्यो में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
.
Tags: Barmer news, Rajasthan news in hindi
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक