होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान कांग्रेस: हेमाराम चौधरी बनाम रामलाल जाट के बीच घमासान, अब छिड़ी नई जंग, पढ़ें क्या है मसला

राजस्थान कांग्रेस: हेमाराम चौधरी बनाम रामलाल जाट के बीच घमासान, अब छिड़ी नई जंग, पढ़ें क्या है मसला

Rajasthan Congress: सचिन पायलट गुट के मंत्री हेमाराम चौधरी ने अशोक गहलोत गुट के मंत्री रामलाल जाट पर बड़ा हमला बोला है.

Rajasthan Congress: सचिन पायलट गुट के मंत्री हेमाराम चौधरी ने अशोक गहलोत गुट के मंत्री रामलाल जाट पर बड़ा हमला बोला है.

Hemaram Chowdhary Vs Ramlal Jat: राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान के दरम्यिान अब द ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हेमाराम चौधरी का रामलाल जाट पर बड़ा हमला
गहलोत और पायलट गुट के मंत्रियों में शुरू हुई नई रार
हेमाराम चौधरी बोले पार्टी में हो रहा दोयम दर्जे का व्यवहार

बाड़मेर. सचिन पायलट समर्थक वन मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Chowdhary) ने अपने साथी एवं अशोक गहलोत गुट के राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) पर बड़ा हमला बोला है. हेमाराम चौधरी ने रामलाल जाट पर यह हमला उनकी ओर से पिछले दिनों सचिन पायलट को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए बयान को लेकर बोला है. वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा है कि रामलाल जाट कौन होते हैं पार्टी में रखने वाले और नहीं रखने वाले. हेमाराम ने कहा आज एकजुटता के साथ पार्टी को वापस सत्ता में आने के जरूरत है. बकौल हेमाराम मैं हैरान हूं मंत्री के बयान से और मुझे लगता है कांग्रेस को सिर्फ मंत्री रामलाल जाट ही वापस सत्ता लेकर आ जाएंगे बाकी कांग्रेसियों की जरूरत नहीं है.

राजस्थान में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सीएम अशोक गहलोत प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस बीच हाल ही में राजस्व मंत्री रामलाल जाट की ओर से दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है. मंत्री रामलाल जाट की ओर से सचिन पायलट का नाम लिए बैगर उन पर दिए गए बयान पलटवार करते हुए हेमाराम चौधरी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए इन मंत्री के अलावा किसी की जरूरत ही नहीं है. उन्होंने कहा जब तक सब मिलकर साथ चुनाव नहीं लड़ेंगे तब तक सत्ता वापसी संभव नहीं है. आप किसी के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करोगे और छुआछूत करोगे तो यह बात ठीक नहीं लगती.

हेमाराम बोले कांग्रेस तो हमारे तो खून में है
हेमाराम चौधरी ने कहा है कि यह कह रहे हैं कि कांग्रेस में रहना है तो रहो. कांग्रेस में रहना या नहीं रहना मंत्री रामलाल तय नहीं करेंगे. कांग्रेस इनकी है क्या. हमारा कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है क्या. हमारे बाप दादा जब से समझने लगे थे और प्रजातंत्र कायम हुआ तब से कांग्रेस के अलावा कुछ सोचा नहीं. हेमाराम चौधरी ने कहा कि वे लोग चाह रहे हैं कि हम लोग कांग्रेस छोड़कर चले जाएं. फिर वे ही कांग्रेस के मालिक बने रहे. हेमाराम ने कहा कि न तो सचिन पायलट कांग्रेस छोड़कर जाने वाले है और न ही हेमाराम. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो हमारे तो खून में है.

रामलाल जाट को पहले मंत्री पद से क्यों हटाया गया था?
हेमाराम ने कहा कि रामलाल जाट पहले भी मंत्री थे और उनको हटाया गया था. उनको क्यों हटाया गया था. उसका कोई तो कारण होगा. वे हमें नसीहत देना बंद करें और खुद ही अपने बारे में सोचे और ठीक ढंग से चलें. हेमाराम ने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोगों ने मिलकर चौकड़ी बनाई है. इससे न तो कांग्रेस मजबूत होगी और ना ही सत्ता में वापस आने की गुंजाइश रहेगी. इसलिए बयानबाजी बंद करें. सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करें और पार्टी को मजबूत करने में जुट जाए जिससे 2023 में वह वापस सत्ता में आए.

Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Barmer news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें