होम /न्यूज /राजस्थान /OMG: बलात्कारी बाबा के कितने नाम! गुजरात के जूनागढ़ से पकड़ाया नाबालिग का रेपिस्ट, 25 हजार का था इनामी

OMG: बलात्कारी बाबा के कितने नाम! गुजरात के जूनागढ़ से पकड़ाया नाबालिग का रेपिस्ट, 25 हजार का था इनामी

गुजरात के जूनागढ़ से पकड़ा गया नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी.

गुजरात के जूनागढ़ से पकड़ा गया नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी.

Rajasthan News: आरोपी इतना शातिर था की हर बार अपना हुलिया और नाम बदलकर जगह बदल लेता था. इसलिए पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

4 राज्यों में तलाशी और 11 हजार किमी छानबीन के बाद पकड़ा गया बलात्कारी बाबा.
राजस्थान के बाड़मेर महिला थाना में दर्ज था नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला.
गुजरात के जूनागढ़ में नाम व हुलिया बदलकर रह रहा था बाड़मेर का बलात्कारी बाबा.

बाड़मेर. पुलिस ने 25000 की इनामी बलात्कारी बाबा को गिरफ्तार करने में 11 महीने बाद सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ बलात्कार और उसका गर्भपात करवाने के आरोपी लाल बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब चार राज्यों में 11000 किलोमीटर से अधिक की छानबीन करने के बाद आखिरकार गुजरात के जूनागढ़ में एक छोटे से गांव के मंदिर में से पुलिस ने उसे पकड़ा. यह अपना हुलिया और नाम बदलकर यहां रह रहा था.

आरोपी लाल बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर के पूछताछ शुरू- पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा है कि इस मामले में जो भी इस अपराधी को भगाने व छुपाने में सहयोगी रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी होगी. बता दें कि महिला थाना बाड़मेर में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. हालांकि, इसके बाद आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में अलग अलग समय पर टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए.

दरअसल, आरोपी इतना शातिर था की हर बार अपना हुलिया और नाम बदलकर जगह बदल लेता था. इसलिए पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नहीं आ रहा था. ऐसे में बलात्कारी बाबा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चैलेंज बन गया था. पुलिस ने आरोपी का सुराग देने पर इनाम घोषित किया. आखिरकार 25000 रूपये के ईनामी फरार अभियुक्त लालबाबा निवासी बगीची आश्रम बेलागिरी पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही को जुनागढ गुजरात से गिरफ्तार करने में महत्वपुर्ण सफलता मिली.

बाडमेर महिला पुलिस थाना में प्रकरण संख्या 23/2022 के तहत इस बलात्कारी बाबा पर केस दर्ज किया गया था. अभियुक्त लालबाबा उर्फ देवनारायण उर्फ देवदास उर्फ चुन्नीलाल उर्फ बीरदेव पुत्र श्री शंकरराम गुरू श्री किशोरदास निवासी डागी की गिरफ्तारी से पुलिस ने चैन की सांस ली है. गौरतलब है कि ADG अपराध, राजस्थान जयपुर द्वारा 25, 000 रूपये के नकद ईनाम की घोषणा की गई थी.

यहां यह भी बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पिछले लंबे समय से आंदोलन व प्रदर्शन चल रहा था. इसको लेकर पुलिस पर गिरफ्तारी के लिए दबाव बना हुआ था. गिरफ्तार करने वाली विशेष टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक ने उचित परितोषिक दिलाने की भी घोषणा की है.

Tags: Barmer news, Barmer police, Minor girl assault, Minor Girl Rape Case, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें