होम /न्यूज /राजस्थान /OMG! 50 तोले सोने से सोलह श्रृंगार, राजस्थानी वेशभूषा में यहां दिखीं 'थार सुंदरियां', देखें Video

OMG! 50 तोले सोने से सोलह श्रृंगार, राजस्थानी वेशभूषा में यहां दिखीं 'थार सुंदरियां', देखें Video

Thar Festival 2023: महोत्सव की सबसे प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा थार सुंदरी में दर्जनों नवयुवतियां 40 से 50 तोला सोने के आभू ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: मनमोहन सेजू

बाड़मेर: आपने किसी भी शृंगार प्रतियोगिता में युवतियों के सज-धज के पहुंचने का चलन तो देखा ही होगा. लेकिन बाड़मेर में आयोजित हो रहे थार महोत्सव की सबसे प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा थार सुंदरी में दर्जनों नवयुवतियां 40 से 50 तोला सोने के आभूषण पहन कर पहुंची हैं. पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले की संस्कृति, विरासत और लोककला को जीवित रखने के लिए थार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

थार महोत्सव में सबसे आकर्षण का केंद्र होता है थार सुंदरी बनने का खिताब. दर्जनों युवतियां सोने के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची हैं. नख से अख तक सोने के आभूषणों के साथ चांदी की पायल, कड़े और बिछियां भी इन्होंने खास तौर पर पहने हैं. इन प्रतियोगियों ने चेन, बाजूबंद, आड़, नथ, टीका, कमर बन्द, हथफूल, तिकड़ी, झेलम, कनपट्टी, अनूठी, फीणी समेत दो दर्जन से ज्यादा सोने के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची है जोकि लोगो के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रहा है.

एक मोटे-मोटे अनुमान के तहत सभी 30 प्रतियोगी एक करोड़ से ज्यादा के गहने पहन कर आयोजन में भाग लेने पहुंचीं. इन गहनों का ख्याल और खोने के डर की वजह से कई प्रतिभागियों के परिजन भी साथ में आकर उनका ख्याल रखते नजर आए.

घर के सदस्य भी साथ आए
थार महोत्सव में भाग लेने आई मनीषा सोनी ने बताया कि थार महोत्सव राजस्थान की लोक संस्कृति के लिए बहुत ही जरूरी है. वह खुद 35-40 तोला सोने के आभूषण पहनकर आई हैं. वह बताती हैं कि थार सुंदरी बनने के लिए बीते एक सप्ताह से तैयारी कर रही हैं. वहीं हिना ने बताया कि पिछली साल भी थार सुंदरी बनने के लिए प्रयास किया था. घर के सदस्यों में ही सोने के आभूषण मिल गए हैं जो कि 25-30 तोला होंगे.

इनको मिला खिताब
वहीं बीकानेर की कोमल सिद्ध ने बताया कि वह बीकानेर में मिस मरवन, जैसलमेर के मरु महोत्सव के बाद अब बाड़मेर में थार महोत्सव में भाग लेने आई हैं. तीनों महोत्सवों में प्रतिभाग किया और 35 तोला सोने के आभूषण व  पारंपरिक वेशभूषा पहनकर भाग लिया, जिसकी बदौलत थार सुंदरी का खिताब मिला

Tags: Barmer news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें